Book Title: Abhidhan Rajendra Koshme Sukti Sudharas Part 04
Author(s): Priyadarshanashreeji, Sudarshanashreeji
Publisher: Khubchandbhai Tribhovandas Vora
View full book text
________________
- उत्तराध्ययन 362 जिस आकाश के भाग में जीव-अजीव (जड़-चेतन) दोनों रहते हो, उसे लोक कहते हैं और जहाँ आकाश ही हो, धर्म-अधर्म आदि न हो, उसे अलोक कहते हैं। 62. वैर-त्याग भूतेहिं न विरुज्झेज्जा ।
- श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग 4 पृ. 1565]
- सूत्रकृतांग1/15/4 किसी भी प्राणी के साथ वैरभाव मत रखो । 63. भय-मुक्त साधक जीवियासामरणभय विप्पमुक्का ।
- श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग 4 पृ. 1566 ]
- भगवती 8MB सच्चे साधक जीवन की आशा और मृत्यु के भय से सर्वथा मुक्त होते हैं। 64. कर्म-कौशल योगः कर्मसु कौशलम् ।
- श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग + पृ. 1613]
- भगवद्गीता ?/50 कुशलतापूर्वक किया गया कार्य योग है। उदारचेता पुरुषों की पहचान अयं निजः परोवेत्ति, गणना लघुचेतसाम् । उदारचरितानां तु, वसुधैव कुटुम्बकम् ॥
- श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग । पृ. 1617]
- हितोपदेश-मित्रलाभ 71 हल्के चित्तवाले लोगों की-'यह अपना है-यह पराया है'-ऐसी बुद्धि होती है । उदार चित्तवाले तो समग्र पृथ्वी के लोगों को ही अपना कुटुम्बीजन मानते हैं।
अभिधान राजेन्द्र कोष में, सूक्ति-सुधारस • खण्ट-4 • 72
%3D
D