Book Title: Abhidhan Rajendra Koshme Sukti Sudharas Part 04
Author(s): Priyadarshanashreeji, Sudarshanashreeji
Publisher: Khubchandbhai Tribhovandas Vora
View full book text
________________
- संबोधसत्तरि16 अनेक भवों के सञ्चित किए हुए अष्टविध कर्म-रज तप और संयम के द्वारा दूर होते हैं, इसलिए उसे 'भावतीर्थ' कहते हैं। 228. सुखी कौन ?
सुखिनो विषयैस्तृप्ता, नेन्द्रोपेन्द्रादयोऽप्यहो । भिक्षुरेकः सुखी लोके, ज्ञानतृप्तो निरंजन ॥
- श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग 4 पृ. 2242]
- ज्ञानसार 108 यह आश्चर्य है कि विषय-सुखों से अतृप्त, देवराज इन्द्र और उपेन्द्र भी सुखी नहीं है, किन्तु जगत् में ज्ञान से तृप्त निरंजन एक मुनि ही सुखी है। 229. शुभाशुभ डकार
विषयोर्मिविषोद्गार: स्यादतृप्तस्य पुद्गलैः । ज्ञानतृप्तस्य तु ध्यानसुधोद्गारपरम्परा ॥
- श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग 4 पृ. 2242]
- ज्ञानसार 100 जो पुद्गलों से तृप्त नहीं हैं, उन्हें विषय-तरंगरूपी जहर की डकारें आती हैं, उसीतरह जो ज्ञान से तृप्त हैं, उन्हें ध्यानरूपी अमृत की डकारों की परम्परा चलती रहती हैं। 230. विरागी-निर्बन्ध अकुव्वतो णवं णत्थि ।
- श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग 4 पृ. 2246]
- सूत्रकृतांग - 145M. ___जो अन्दर में राग-द्वेष रूप-भावकर्म नहीं करता, उसे नए कर्म का बँध नहीं होता।
अभिधान राजेन्द्र कोष में, सूक्ति-सुधारस • खण्ड-4 . 115