Book Title: Abhidhan Rajendra Koshme Sukti Sudharas Part 04
Author(s): Priyadarshanashreeji, Sudarshanashreeji
Publisher: Khubchandbhai Tribhovandas Vora
View full book text
________________
296. विरले साधक धम्मंपिह सद्दतया, दुल्लभया काएण फासया ।
- श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग 4 पृ. 2571]
- उत्तराध्ययन 10/20 उत्तम धर्म में श्रद्धा होने पर भी मन-वचन और काया से उसका आचरण करनेवाले साधक निश्चय ही दुर्लभ है । वे तो विरले ही होते हैं । 297. प्रमाद-त्याग
से घाणबले य हायई, समयं गोयम ! मा पमायए ।
- श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग 4 पृ. 2571]
- उत्तरा. 10/23 घ्राणेन्द्रिय का सब बल क्षीण होता जा रहा है, इसलिए हे गौतम ! क्षणभर के लिए भी प्रमाद उचित नहीं है। 298. मा प्रमाद
से जिब्भबले य हायई, समयं गोयम ! मा पमायए ।
- श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग 4 पृ. 2571]
- उत्तराध्ययन 1024 रसनेन्द्रिय का सब बल क्षीण होता जा रहा है। अतएव हे गौतम ! क्षणभर के लिए भी प्रमाद उचित नहीं है। 299. प्रमाद नहीं
से फासबले य हायई, समयं गोयम ! मा पमायए ।
- श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग + पृ. 2571]
- उत्तराध्ययन 10/25 स्पर्शेन्द्रिय का सब बल क्षीण होता जा रहा है। अतएव हे गौतम ! क्षणभर के लिए भी प्रमाद मत कर ।
अभिधान राजेन्द्र कोष में, सूक्ति-सुधारस • खण्ड-4 . 132