Book Title: Sumanmuni Padmamaharshi Granth
Author(s): Bhadreshkumar Jain
Publisher: Sumanmuni Diksha Swarna Jayanti Samaroh Samiti Chennai
View full book text
________________
साधना का महायात्री : श्री सुमन मुनि
४-६-६८ को आचार्य श्री जयमल जी म., आचार्य महानगर के करीब ३० युवक संघों के प्रतिनिधियों ने श्री आत्माराम जी म. तथा प्रवर्तक श्री शुक्लचन्दजी म. “आचार-विचार-व व्यवहार" पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत की जन्म जयंतियां समायोजित हुईं। इस अवसर पर श्री किए। जयमल जैन सेवा मंडल द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा ८-१०-६८ को श्रद्धेय चरितनायक के दर्शनों के शिविर लगाया गया।
__लिए श्रीमती तारा भंडारी (डिप्टी स्पीकर, राजस्थान विधान ____४-१०-६८ को श्रद्धेय चरितनायक श्री सुमन मुनि
सभा) पधारी। जी म. की ४६ वीं दीक्षा जयंति तप-त्याग के साथ इस प्रकार अनेकानेक मंगलमय आयोजनों वाला यह आयोजित की गई। इस अवसर पर मंत्री श्री रिखबचन्दजी वर्षावास संपूर्णता के शिखर पर पहुँचा। लोढ़ा, संघ उपाध्यक्ष श्री किसनलाल जी बेताला, श्री
वर्षावास समाप्ति पर वीर लोकाशाह की जन्म-जयंति भंवरलाल जी सांखला, श्री सागरमल जी पींचा, श्री पी.एम. चोरड़िया, श्री हरकचंदजी ओस्तवाल, श्री अखेचंद जी
तथा विदाई समारोह मनाया गया। इस अवसर पर संघाध्यक्ष
श्री भंवरलाल जी गोठी ने गरुदेव का आभार व्यक्त भिड़कचीया, श्री भीकमचन्दजी गादिया, श्री उत्तमचंदजी गोठी, श्री मोहनलाल जी चोरड़िया आदि ने गुरुदेव के
किया तथा वर्षावास को सफल बनाने के लिए सभी गुणानुवाद करते हुए उनके दीर्घायु होने की वीरप्रभु से
श्रावक श्राविकाओं को धन्यवाद प्रदान किया। मंगलकामनाएँ की।
मंत्री श्री रीखवचंदजी लोढ़ा ने वर्षावास की पूरी __ श्री सम्पत राज जी लोढ़ा, श्री दिलीप जी चोरड़िया,
रिपोर्ट प्रस्तुत की। श्री गौतम जी डागा, श्री जवाहरलाल जी बाघमार, श्री श्री किसन लाल जी बेताला, श्री जवरचंदजी बोकड़िया, पारस मल जी नाहर ने गीतों तथा कविताओं के माध्यम श्री जवाहर लाल जी कटारिया, श्री पारसमलजी चोरड़िया, से श्रद्धेय श्री के गौरवमय जीवन पर प्रकाश डाला। श्री सागर मल जी पीचा, श्री छोट मल जी लोढ़ा, श्री इस अवसर पर जरूरतमंद भाई-बहनों को भोजन
चंपालाल जी बोथरा, श्री रीखबचंद जी चोरडिया तथा श्री वस्त्र वितरण किए गए।
सोहनलालजी चोरड़िया आदि प्रतिष्ठित श्रावकों ने गुरुदेव
का आभार व्यक्त किया। श्रद्धेय चरितनायक की दीक्षा जयंति के उपलक्ष में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए – (१) तमिलनाडु के क्षेत्रों श्रद्धेय गुरुदेव के सान्निध्य में श्री राजस्थान जैन, में जहां-जहां स्थानक भवन हों उनके चित्रों तथा सम्पर्कसूत्रों एस.एस.ओसवाल संघ (महिला स्थानक) का उद्घाटन की एक पुस्तिका छपाई जाए (२) साधु-साध्वियों के लिए श्रीमती भंवरीकंवर जी चोरड़िया धर्म पत्नी स्व. श्रीमान् तमिलनाडु में विचरण की व्यवस्था व मार्ग में समुचित । खींवराज जी चोरड़िया द्वारा सम्पन्न हुआ। व्यवस्था की जाए।
१०-११-६८ को श्रद्धेय गुरुदेव के सान्निध्य में इस मंगलमय अवसर पर युवक संघ ने 'श्री स्था. युवाचार्य श्री मधुकर मुनि जी म. का १५वां स्मृति दिवस जैन युवा सम्मेलन' का आयोजन किया जिसमें चेन्नई तप-त्याग पूर्वक समायोजित किया गया।
| ११०
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org