Book Title: Sumanmuni Padmamaharshi Granth
Author(s): Bhadreshkumar Jain
Publisher: Sumanmuni Diksha Swarna Jayanti Samaroh Samiti Chennai

View full book text
Previous | Next

Page 681
________________ परिचय श्री जे. मोहनलाल जी चोरड़िया श्री सी. इन्दरचन्द जी मेहता श्री जे. मोहनलाल जी चोरड़िया चेन्नई के श्रेष्ठ समाजसेवी, शिक्षा प्रेमी एवं उदार हृदयी हैं। आप मैलापुर के दानवीर सेठ स्व. श्री जेवन्तमल जी चोरड़िया के सुपुत्र हैं। आपका जन्म दिनांक १-५-१६३२ को हुआ। आपको धर्म के संस्कार आपके माता-पिता से प्राप्त हुए। श्रीमान् जेवन्तमल जी मद्रास के सुप्रसिद्ध व्यापारी थे, जिन्होंने औषधालय, विद्यालय, छात्रावास व जीव दया के कार्यों में मुक्त हस्त से लाखों रुपयों का दान दिया था। श्रीमान् मोहनलाल जी ने मैट्रिक तक शिक्षा प्राप्त की तथा व्यापारिक कौशल द्वारा अपने पारम्परिक व्यापार को समृद्ध किया। आपको जैन धर्म में एवं साधु-सन्तों का सत्संग करने में विशेष अभिरुचि है। जैन समाज का कोई भी कार्य हो आप उसे बड़ी तत्परता से पूरा करते हैं। साधुओं का दर्शन करने सारे भारत में निरन्तर भ्रमण करते हैं। आपको शिक्षा-प्रचार व प्रसार में विशेष अनुराग है। आप चेन्नई स्थित एस.एस. जैन एजुकेशनल सोसायटी के कार्यों में अत्यन्त रुचि रखते हैं तथा उसके अध्यक्ष पद को भी शोभित कर चुके हैं। आप अखिल भारतीय स्थानकवासी जैन कान्फ्रेन्स के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। तथा वर्तमान में इसकी तमिलनाडु शाखा के अध्यक्ष हैं। आप तमिलनाडु पॉन ब्रोकर्स एसोसियेशन के तथा एस.एस.जैन संघ मैलापुर के अध्यक्ष हैं। जैन समाज की अन्य अनेक संस्थाओं यथा डी.बी.जैन कॉलेज, ए.एम.जैन कॉलेज, जैन मेडिकल रिलीफ सोसायटी आदि से सक्रिय जुड़े हुए हैं। सहधर्मी भाईयों तथा अतिथियों की सेवा में आपको विशेष अनुरक्ति है। आपके चार पुत्र एवं चार सुपुत्रियाँ हैं जो सभी उच्च शिक्षा संपन्न हैं, तथा आपके दो सुपुत्र अमेरिका में शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। सम्पर्क सूत्र : ११, रोसरी चर्च रोड, मैलापुर, चेन्नई - ६०० ००४ श्री सी. इन्दरचन्द जी मेहता चेन्नई नगर के सुविख्यात समाज सेवी हैं। आप राजस्थान के पाली जिले में सादड़ी गांव के निवासी हैं तथा श्रीमान चन्दनमलजी मेहता के सुपुत्र हैं। चेन्नई में आपका रसायनिक वस्तुओं का समृद्ध व्यापार है। आप अनेक सामाजिक, धार्मिक व जनकल्याणकारी संस्थाओं से सक्रियता से जुड़े हुए हैं। आप श्री मरूधर केशरी स्थानकवासी जैन गुरु सेवा समिति ट्रस्ट सोजत सिटी, एवं श्री मरुधर केसरी जैन सेवा संघ, चेन्नई के अध्यक्ष हैं। इनके अतिरिक्त आप राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु, श्री ज्ञानाथाई सावित्री अम्माल ट्रस्ट, वडलूर, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ, सादड़ी-मारवाड़ आदि कई संस्थाओं के उपाध्यक्ष हैं। साथ ही आप अखिल भारतीय स्थानकवासी जैन कान्फ्रेंस दिल्ली, श्री राजस्थान एस.एस. जैन संघ चेन्नई, श्री महावीर जैन फाउंडेशन फॉर हेडीकेण्ड आदि संस्थाओं के मंत्री का काम सुचारू रूप से सम्पन्न कर रहे हैं। चेन्नई नगर की अनेक धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थाओं को आपका सदैव सहयोग मिला है। आप उदार हृदयी हैं। अपने सेवा कार्यों द्वारा आपने समाज में एक प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त किया है। सम्पर्क सूत्र चन्दन टावर्स ११६, नयन्नप्पा नायकन्न स्ट्रीट चेन्नई-६०० ००३ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 679 680 681 682 683 684 685 686 687 688 689 690