Book Title: Sumanmuni Padmamaharshi Granth
Author(s): Bhadreshkumar Jain
Publisher: Sumanmuni Diksha Swarna Jayanti Samaroh Samiti Chennai

View full book text
Previous | Next

Page 679
________________ परिचय श्री डॉ. उत्तमचन्दजी गोठी श्री चम्पालालजी तातेड आप बिलाड़ा निवासी आदर्श श्रावक, लेखक एवं स्वाध्यायी श्री चम्पालालजी तातेड़ राजस्थान के पाली जिला के अंतर्गत बंधुवर श्रीमान मदनलालजी गोठी के सुपुत्र हैं। आपके परिवार ने बगड़ी ग्राम के निवासी हैं। आपके पिताजी श्रीमान पूनमचन्दजी बिलाड़ा नगर के श्री मरुधर केसरी जैन राजकीय रेफरल चिकित्सालय तातेड़ धार्मिक प्रकृति के श्रावक थे। आपकी माताजी श्रीमती में ऑपरेशन थियेटर का निर्माण किया है। आपके दो बड़े भाई गुलाब बाई भी धार्मिक स्वाध्याय, सेवा व दान में अग्रणी रहती श्रीमान् गौतमचन्दजी गोठी व श्रीमान् सरदारमलजी गोठी हैं। आपके थी। आपके तीन भाई व तीन बहनें हैं। आपके सबसे बड़े भ्राता एक पुत्र श्री विशाल व एक पुत्री सुश्री दीपिका हैं। स्व. श्री हीरालालजी का परिवार सिकंदराबाद में व्यवसायरत हैं। व्यवसाय से प्रखर सिविल इन्जिनियर एवं वास्तुकार श्री गोटी आपके दूसरे बड़े भाई श्री लालचन्दजी मालुर (बैंगलूर) में व्यवसाय समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी हैं। आप एक प्रख्यात वेल्युअर रत हैं। आपका अपना रसायनिक पदार्थों का चेन्नई में समृद्ध हैं तथा गोठी कन्सट्रक्सन्स के प्रबंध निर्देशक हैं। आप भवन निर्माण व्यापार है। कला में निपुण हैं तथा इंजिनियरिंग एंड आर्किटेक्ट एसोशिएसन के आपका जन्म सन् १६३६ में बगड़ी गांव में हुआ। आपने उपाध्यक्ष हैं। आपने श्री एस.एस. जैन संघ माम्बलम् के स्थानक का व्यावर में शिक्षा प्राप्त की। आपकी धर्मपत्नी श्रीमती तुलसी कंवर निर्माण निःस्वार्थ सेवा भाव से किया जिसमें ३५ फीट चौड़ा व ६० धर्म के अनुराग में रत सुगृहिणी हैं। आप स्वयं सरलस्वभावी, विनम्र फुट लम्बा हाल है जो बीच में बिना किसी स्तम्भ के खड़ा है। यह एवं उत्साही व्यक्ति हैं। सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक व भवन निर्माण कला का आदर्श नमूना है। आप जैन सोशियल एन्ड लोकोपकारी कार्यों में आप लगन से सहयोग देते हैं। कल्चरल एकेडमी के अध्यक्ष एवं श्री एस.एस.जैन संघ माम्बलम् के मंत्री हैं। आप अन्य अनेक धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के आपके दो सुपुत्र श्री उत्तमचंद एवं श्री संजयकुमार हैं जो पदाधिकारी हैं। अपनी विशिष्ट सेवाओं के उपलक्ष में आपको प्रिय आपके व्यवसाय के कार्यों को संभालते हैं। आपके तीन पुत्रियां दर्शिनी इंदिरा गाँधी अवार्ड, एम.जी.आर. अवार्ड, मदर टेरेसा अवार्ड वलीडर शिप अवार्ड, (यू.एस.ए.) से सुशोभित/समादरित किया गया है। तमिलनाडू के मुख्य मंत्री ने भी आपको सामाजिक कार्यों पूज्य गुरुदेव श्री सुमन मुनिजी के प्रति आपके मन में असीम के लिए सम्मानित किया है। आप अमेरिकन वायोग्राफिकल एसोशियन भक्ति व श्रद्धा का भाव है। द्वारा सन् १९६६ के लिए 'मेन ऑफदि ईयर' चुने गए हैं। आपको संपर्क सूत्र : ओपन युनिवर्सिटी श्री लंका द्वारा डाक्टरेट की उपाधि से सुशोभित एशियन केमिकल्स किया गया है। ६/८, मनिकन्डा मुदली स्ट्रीट नवयुवकों के लिए आदर्श श्री उत्तमचन्दजी गोठी व्यवसाय में चेन्नई ६०० ००१. भी नैतिकता को प्रमुखता देते हैं। सम्पर्क सूत्रगोठी कन्ट्रक्शन लिमिटेड, १०ए, बर्किट रोड़, टी.नगर, चेन्नई Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainel®rary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 677 678 679 680 681 682 683 684 685 686 687 688 689 690