Book Title: Pramey Kamal Marttand Part 1
Author(s): Prabhachandracharya, Jinmati Mata
Publisher: Lala Mussaddilal Jain Charitable Trust Delhi
View full book text
________________
श्रर्थापत्तेः अनुमानेऽन्तर्भावः बरसात का अन्यथानुपपद्यमानत्व से ज्ञान होता है वैसे अविनाभावी अग्निका अन्यथानुपपत्ति से ज्ञान होता है, अन्तर नहीं है ।
तथा - आपके अनुमानप्रमाण को शामिल करने के लिये हमारे पास एक स्वतंत्र प्रत्यभिज्ञान प्रमाण है । इसी तरह प्रभाव प्रमाण भी प्रत्यक्षादि प्रमाण में अन्तर्भूत हो जाता है । इस तरह मीमांसक के ६ प्रमाणों की संख्या का व्याघात होता है ।
६६
Jain Education International
५२१
ही घूमको देखकर उसका अतः दोनों एक ही हैं, कुछ
श्रर्थापत्ति श्रनुमानाऽन्तरभाव का सारांश समाप्त
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org