Book Title: Pramey Kamal Marttand Part 1
Author(s): Prabhachandracharya, Jinmati Mata
Publisher: Lala Mussaddilal Jain Charitable Trust Delhi
View full book text
________________
परीक्षामुख सूत्र
६५५
सन्निकर्ष – पदार्थ के छूनेको सन्निकर्ष कहते हैं, चक्षु आदि सभी इन्द्रियां पदार्थों को छूकर ज्ञान कराती हैं ऐसा वैशेषिकका कहना है । इन्द्रियों द्वारा पदार्थोंका जो छूना है वह सन्निकर्ष है और वही प्रमाण है ऐसा वैशेषिकके प्रमाणका लक्षण है ।
संवाद प्रत्यय - अपने पूर्ववर्ती ज्ञानका समर्थन करनेवाला ज्ञान ।
स्मृतिप्रमोष - स्मृतिका नहीं होना, नष्ट होना स्मृति प्रमोष है, प्रभाकर ( मीमांसक ) विपर्यय ज्ञानको स्मृति प्रमोष रूप मानते हैं ।
साकार ज्ञानवाद - ज्ञान पदार्थके आकार होता है, जो साकार ज्ञान है वही प्रमाणभूत है ऐसा बौद्ध कहते हैं ।
सव्येतर गोविषारण - गायके दांये बांये सींग ।
हेतु - साध्य के साथ जिसका अविनाभावी संबंध है उसको हेतु कहते हैं ।
हेत्वाभास - जिसका साध्य के साथ अविनाभावी संबंध नहीं है वह हेत्वाभास है, उसके प्रसिद्ध, विरुद्ध प्रनैकान्तिक, और श्नकिञ्चित्कर ऐसे चार भेद हैं ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org