Book Title: Pramey Kamal Marttand Part 1
Author(s): Prabhachandracharya, Jinmati Mata
Publisher: Lala Mussaddilal Jain Charitable Trust Delhi

View full book text
Previous | Next

Page 702
________________ परीक्षामुखसूत्र ज्ञात व्यापार-ज्ञाताकी क्रियाको ज्ञातृव्यापार कहते हैं । ज्ञानांतरवेद्य ज्ञानवाद-ज्ञान स्वयं को नहीं जानता उसको जाननेके लिये अन्य ज्ञानको आवश्यकता रहती है, ऐसी नैयायिककी मान्यता है। तदुत्पत्ति-ज्ञान पदार्थसे उत्पन्न होता है ऐसा बौद्ध मानते हैं, तत्-पदार्थ से उत्पत्तिज्ञानको उत्पत्ति होना तदुत्पत्ति कहलाती है । तदाकार-ज्ञानका पदार्थ के प्राकारको धारण करना, यह भी बौद्ध मान्यता है । तदध्यवसाय-उसी पदार्थको जानना जिससे कि ज्ञान उत्पन्न हुआ है और जिसके प्राकार को धारण किये हुए है, यह तदध्यवसाय कहलाता है, यह सब बौद्ध मान्यता है । तादात्म्य संबंध-द्रव्योंका अपने गुणों के साथ अनादिसे जो मिलना है-स्वतः ही उस रूप रहना, एवं पर्यायके साथ मर्यादित कालके लिये अभेद रूपसे रहना है ऐसे अभिन्न संबंधको तादात्म्य संबंध कहते हैं । ( अर्थात वस्तुमें गुण स्वतः ही पहलेसे रहते हैं ऐसा जैनका अखंड सिद्धांत है । वस्तु प्रथम क्षणमें गुण रहित होती है और द्वितीय क्षणमें समवाय से उसमें गुण आते हैं ऐसा नैयायिक वैशेषिक मानते हैं, जैन ऐसा नहीं मानते हैं । तथोपपत्ति-साध्यके होनेपर साधनका होना । उस तरहसे होना या उसप्रकारकी बात घटित होना भी तथोपपत्ति कहलाती है। दीर्घशष्कुली भक्षण-बड़ी तथा कड़ी कचौड़ीका खाना। द्विचन्द्र वेदन-एक ही चन्द्रमें दो चन्द्रका प्रतिभास होना । द्वंत-दो या दो प्रकारकी वस्तुओंका होना । धारावाहिक ज्ञान-एक ही वस्तुका एक सरीखा ज्ञान लगातार होते रहना, जैसे यह घट है, यह घट है, इस प्रकार एक पदार्थका उल्लेख करनेवाला ज्ञान । निर्विकल्प प्रत्यक्ष-नाम, जाति प्रादिके निश्चयसे रहित जो ज्ञान है वही प्रत्यक्ष प्रमाण है ऐसा बौद्ध कहते हैं। निषेधु-अमुक वस्तु नहीं है इसप्रकार निषेध करनेवाला ज्ञान । निषेध्याधार-निषेध करने योग्य घट पट आदि पदार्थ हैं उनका जो आधार हो उसे निषेध्याधार कहते हैं। प्रमाण-अपनेको और परको निर्णय रूपसे जानने वाले ज्ञानको प्रमाण कहते हैं, अथवा सम्यग्ज्ञानको प्रमाण कहते हैं। प्रत्यक्ष प्रमाण-विशद-स्पष्ट ज्ञानको प्रत्यक्ष प्रमाण कहते हैं । परोक्ष प्रमाण-प्रस्पष्ट ज्ञान । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 700 701 702 703 704 705 706 707 708 709 710 711 712 713 714 715 716 717 718 719 720