Book Title: Prachin Jain Sahitya Me Arthik Jivan
Author(s): Kamal Jain
Publisher: Parshwanath Vidyashram Shodh Samsthan

View full book text
Previous | Next

Page 14
________________ प्रथम अध्याय प्राचीन जैन साहित्य का सर्वेक्षण हिन्दू तथा बौद्ध साहित्य के समान ही जैन साहित्य भी भारतीय जीवन के विविध पक्षों को उद्घाटित करता है । जैन साहित्य का प्राचीनतम भाग अंग-आगम है, जो अर्धमागधी भाषा में निबद्ध है ।' नंदीसूत्र में कहा गया है कि श्रुतज्ञान के मूलप्रणेता तीर्थंकर महावीर हैं । जैन ग्रंथों में कहा गया है कि महावीर ने जो प्रवचन दिया था उसे गौतम आदि गणधरों ने सूत्रबद्ध किया था । भद्रबाहु ने भी लिखा है कि 'अर्हतों' ने धर्म का उपदेश दिया तथा गणधरों ने धर्मसंघ के हित के लिये उसे सूत्र रूप में निबद्ध किया । ३ इस प्रकार महावीर के पश्चात् लगभग एक सहस्र वर्ष तक अर्हतों की सूत्रबद्ध वाणी स्मृति परंपरा से चलती रही । इतने दीर्घकाल तक मौखिक परंपरा में रहने के कारण इनमें से बहुत कुछ विस्मृति के गर्भ में चला गया होगा और बहुत कुछ प्रक्षिप्त भी हुआ होगा । फिर भी इस तथ्य को अस्वीकार नहीं किया जा सकता कि इस विशाल साहित्य में एक सहस्र वर्ष की परम्परागत विविध सामग्री संग्रहीत है । समवायांग में आगम साहित्य के दो विभाग कहे गये हैं- " चतुर्दश पूर्व " और " द्वादशगणिपिटक " । संख्या में चौदह होने के कारण पूर्व "चतुदेशपूर्वं" के नाम से प्रसिद्ध हुये । इसी प्रकार संख्या में १२ होने के कारण अंगसूत्र “द्वादशगणिपिटक " और द्वादशांगी के नाम से प्रसिद्ध हुये । महावीर के पूर्व के जैन साहित्य को " पूर्व" कहा गया है । भद्रबाहु के १. भगवं च णं अद्धमागहीए भासाए घम्ममाक्खई' - समवायांग ३४ /२१ २. 'जयइ सुआणं पभवो महावीरो' - नंदीसूत्र, सूत्र २ ३. अत्थं भासइ अरहा सुत्त गंथंति गणहरा' - आवश्यक नियुक्ति गाथा ९२ अथ भाइ अरिहा तमेव सुत्ती करेंति गणधारी " - बृहत्कल्पभाष्य १९३ 'अत्थं भणति पगासेति अरहा सुत्तं गणहरा' - आवश्यकचूर्णि ४. समवायांग, १४/९३ : नंदीसूत्र, सूत्र ८९. ५. सूत्रकृतांग २/१ : सुय बारसंग - सिहरं, दुवालसंग गणि पिडगं - नंदीसूत्र, १८-४१

Loading...

Page Navigation
1 ... 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 ... 226