________________ Mantrition Indiannadatdoblemsinaskaratunation डॉ० (श्रीमती) कमल जैन का जन्म 19 अक्टूबर, 1941 ई० को जम्मू में हुआ। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा जम्मू में हुई। गृहस्थ जीवन के साथ-साथ आपका अध्ययन भी कुछ व्यवधानों के साथ चलता रहा। आपने एम० ए० (अर्थशास्त्र) की उपाधि जम्मू और कश्मीर विश्वविद्यालय से प्राप्त की। आपको "प्राचीन जैन साहित्य में आर्थिक जीवन : एक अध्ययन" नामक शोध विषय पर सन् 1986 ई० में का० हि० वि० वि० से पीएच-डी० की उपाधि प्राप्त हुई। आपके पति श्री राजेन्द्र कुमार जैन भारतीय रेल में उच्चाधिकारी हैं। आप अपने विनम्र व्यवहार एवं विद्या प्रेम के कारण सदैव ही स्नेह और सम्मान की भाजन रही हैं। आपको यह कृति एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि कही जा सकती है।