Book Title: Panchastikay
Author(s): Kundkundacharya, Shreelal Jain Vyakaranshastri
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 352
________________ ३४८ .. नवपदार्थ-मोक्षमार्ग वर्णन "अज्ज वि तिरयणसुद्धा अप्पा भाएवि लहइ इंदत्तं । लोयंतियदेवत्तं तत्थ चुआ णिव्युदि जंति' | "अंतो णस्थि सुईणं कालो थोओ वयं च दुम्मेहा । तण्णवरि सिक्खियव्वं जं जरमरणं खयं कुणइ ।।१४६।। इति निर्जरापदार्थव्याख्यानं समाप्तम् । अन्वयार्थ ( यस्य ) जिसे ( मोह; राग: द्वेषः ) मोह, राग और द्वेष ( न विद्यते ) नहीं हैं ( वा ) तथा ( योगपरिकर्म ) योगोंका सेवन नहीं है ( अर्थात् मन-वचन-कायके प्रति उपेक्षा है), ( तस्य । रमाके ( शुभाशुभदहनः । शुभाशुभको जलानेवाली ( ध्यानमय: अग्निः ) ध्यानमय अग्नि ( जायते ) प्रगट होती है। टीका—यह, ध्यानके स्वरूपका कथन है। शुद्ध स्वरूपमें अविचलित चैतन्यपरिणति सो यथार्थ ध्यान है। इस ध्यान के प्रगट होनेकी विधि अब कही जाती है—जब वास्तवमें योगी, दर्शनमोहनीय और चारित्रमोहनीयका विपाक पुद्गलकर्म होनेसे उस विपाकको ( अपनेसे भिन्न ऐसे अचेतन ) कर्मोमें संकुचित करे, तदनुसार परिणतिसे उपयोगको व्यावृत्त करके ( -उस विपाकके अनुरूप परिणमनमेंसे उपयोगका निवर्तन करके ), मोही, रागी, और द्वेषी न होनेवाले ऐसे उस उपयोगको अत्यन्त शुद्ध आत्मामें ही निष्कंपरूपसे लौन करता है, तब उस योगीको, जो कि अपने निष्क्रिय चैतन्यरूप स्वरूपमें विश्रांत है, वचन-मन-कायको नहीं भाता ( अनुभव करता ) और स्वकर्मों में व्यापार नहीं कराता उसे-सकल शुभाशुभ कर्मरूप ईंधनको जलाने में समर्थ होनेसे अग्निसमान ऐसा, परमपुरुषार्थ की सिद्धिका उपायभूत ध्यान प्रगट होता है । फिर कहा है किअज्ज वि तिरयणसुद्धा अप्पा झाएवि लहइ इंदत्तं । लोयंतियदेवत्तं तत्थ चुआ णिचुदि जति।। अंतो णत्यि सुईणं कालो थोओ वयं च दुम्मेहा! तण्णवरि सिक्खियव्वं जं जरमरणं खयं कुणइ।। इन दो उद्धृत गाथाओंमेंसे पहली गाथा श्रीमद्भगवत्कुन्दकुन्दाचार्यदेवप्रणीत, मोक्षप्राभृतकी अर्थ-- इस समय भी रत्नत्रय से जीव आत्माका ध्यान करके इन्द्रपना तथा लोकांतिकदेवपना प्राप्त करते हैं और वहाँसे चयकर ( मनुष्यभव प्राप्त करके ) निर्वाणको प्राप्त करते हैं। श्रुतियोंका अंत नहीं है ( - शास्त्रोंका पार नही है ), काल अल्प है और हम दुर्मेध ( अल्पबुद्धि ) हैं, इसलिये वही मात्र सीखनेयोग्य है कि जो जरा-मरणका क्षय करें ।।१४६।। - इस प्रकार निर्जरा पदार्थका व्याख्यान समाप्त हुआ। __संताo.-अथ पूर्वं यनिर्जराकारणं भणितं ध्यानं तस्योत्पत्तिसामग्री लक्षणं च प्रतिपादयति, जस्स ण विज्जदि-यस्य न विद्यते । स कः । रागो दोसो मोहो व-दर्शनचारित्रमोहोदयजनितदेहा

Loading...

Page Navigation
1 ... 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421