________________ HERE जीव विचार प्रश्नोत्तरी SHRESTHA 17) गर्भज जीवों के कितने प्रकार होते हैं ? 1. तीन प्रकार - 1) जरायुज 2) अण्डज 3) पोतज / 28) जरायुज गर्भज किसे कहते हैं? i. वे जीव, जो रक्त और मांस से युक्त जाल के आवरण में लिपटे हए पैदा होते हैं, वे जरायुज गर्भज कहलाते हैं। जैसे मनुष्य, गाय, भैंस, बकरी आदि। 19) अण्डज गर्भज किसे कहते है ? 1. वे जीव, जो अण्डों से पैदा होते हैं, वे अण्डज गर्भज कहलाते हैं। जैसे सांप, तोता, कबतूर, मूर्गी आदि। :0) पोतज गर्भज जीव किसे कहते है ? 5. वे जीव, जो बिना किसी आवरण के पैदा होते हैं, वे पोतज गर्भज कहलाते हैं / जैसे हाथी, शशक, नेवला, चूहा आदि। 9) औपपातिक जन्म किसे कहते है ? . देवशय्या पर दिव्य वस्त्रों से आच्छादित स्थान उपपात कहलाता है / उस उपपात स्थान पर स्थित वैक्रिय पुद्गलों को ग्रहण करके शरीर में परिवर्तित करना औपपातिक जन्म कहलाता है / इस प्रकार का जन्म देवताओं का होता है। नारकी जीव चौडे मुँह वाली कुंभी में स्थित वैक्रिय पुद्गलों को शरीर रूप परिणत करके जन्म लेते हैं। 2) किन-किन जीवों का गर्भज जन्म होता हैं? . 1) पंचेन्द्रिय तिर्यंच 2) पंचेन्द्रिय मनुष्य / 3) किन-किन जीवों का संमूर्छिम जन्म होता हैं ? . 1) एकेन्द्रिय (पृथ्वीकाय, अप्काय, तेउकाय, वायुकाय, वनस्पतिकाय)२) द्वीन्द्रिय 3) त्रीन्द्रिय 4) चतुरिन्द्रिय 5) अगर्भज पचेन्द्रिय तिर्यंच 6) अपर्याप्ता असंज्ञी मनुष्य 4) किन-किन जीवों का औपपातिक जन्म होता हैं? . 1) देवता 2) नारकी। 5) एकेन्द्रिय एवं विकलेन्द्रिय जीवों की उत्पत्ति किस प्रकार होती हैं ?