Book Title: Jeev Vichar Prakaran
Author(s): Manitprabhsagar
Publisher: Manitprabhsagar

Previous | Next

Page 272
________________ DESIRESE जीव विचार प्रश्नोत्तरी SSETTES काल विवेचन खण्ड 648) काल के कितने भेद होते हैं ? उ. दो भेद-१) व्यवहार काल-समय, आवलिका, स्तोक, दिन-रात्रि आदि अथवा सैकण्ड, मिनट, घण्टा आदि। 2) निश्चय काल- अखण्डित रूप से प्रवाहित समय निश्चय काल कहलाता है। 649) समय किसे कहते है ? उ. काल का वह अविभाज्य अंश, जिसका केवलज्ञानी की दृष्टि भी विभाग नहीं हो __ सके, वह समय कहलाता है। 650) समय की सूक्ष्मता को पारिभाषित करनेवाले उदाहरण दीजिये ? उ. 1) पलक के एक झपकारे में असंख्यात समय बीत जाते हैं। 2) गले हुए सुत के कपडे को कोई महाबलशाली दो भागों में विभाजित करें तो उस कपडे के निकटतम दो तन्तुओं को टूटने के बीच में असंख्यात समय व्यतीत हो जाते 651) एक आवलिका में कितने समय होते हैं ? उ. असंख्यात समय। 652) एक क्षुल्लक भव में कितनी आवलिकाएँ होती हैं ? उ. 256 / 653) एक श्वासोच्छवास में कितनी आवलिकाएँ एवं क्षल्लक भव होते हैं? उ. एक श्वासोच्छ्वास में 4446.5 आवलिकाएँ एवं 17.5 क्षुल्लक भव होते हैं। 654) सात श्वासोच्छवास का एक क्या होता है ? उ. स्तोक। 655) एक लव में कितने स्तोक होते हैं ? उ. 7 स्तोक। 656) एक घडी में कितने मिनट होते हैं ?

Loading...

Page Navigation
1 ... 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310