________________ अन्तर - 9 I m or STERSTAR जीव विचार प्रश्नोत्तरी 243) किस नरक में कितने प्रतर एव अन्तर हैं ? उ. सात नरक प्रतर प्रथम नरक 12 दूसरी नरक __ 11 10 तीसरी नरक चौथी नरक पांचवीं नरक छट्ठी नरक सातवीं नरक नहीं .. 244) सातों नरकों के बीच-२ में क्या हैं ? उ. प्रथम रत्नप्रभा नरक भूमि के नीचे बीस हजार योजन तक घनोदधि है / उसके नीचे असंख्यात योजन तक घनवात है / घनवात के नीचे असंख्यात योजन तक तनवात है। तनवात के नीचे असंख्यात योजन तक आकाश है। उसके नीचे दूसरा नरक है। प्रत्येक दो नरक भूमि के बीच इसी तरह घनोदधि, घनवात, तनवात, आकाश है। 245) सातवीं नरक के नीचे क्या है ? उ. सातवीं नरक के नीचे बीस हजार योजन प्रमाण तक घनोदधि है / घनोदधि के नीचे असंख्यात योजन तक घनवात है। घनवात के नीचे असंख्यात योजन तक तनवात है। तनवात के नीचे असंख्यात योजन तक लोकाकाश है और उसके नीचे अनन्त अलोकाकाश है। 246) नारकी जीव कितने प्रकार के होते हैं ? . उ. लम्बाई, चौडाई, आयुष्य के आधार पर नारकी जीव अनेक प्रकार के होते हैं पर दृष्टि के आधार पर नारकी जीव दो प्रकार के होते हैं - 1) सम्यक्दृष्टि नारकी 2) मिथ्यादृष्टि नारकी। 247) सम्यक्त्वी और मिथ्यात्वी नारकी जीवों में क्या अन्तर होता हैं ? उ. 1) सम्यक्त्वी नारकी सुदेव, सुगुरु और सुधर्म पर श्रद्धायुक्त होते हैं जबकि मिथ्यात्वी