________________
विचारो का हमारे जीवन मे महत्त्वपूर्ण स्थान है ।। विचार हमारी मनोवृत्तियो का प्रकटीकरण है । विचार वह दर्पण है, जिसमे हमारे आचारगत जीवन की झलक मिलती है । विचारो का जीवन मे बहुत अधिक महत्व है। यह एक स्पष्ट तथ्य है कि मननशील होने के कारण मनुष्य का मन विचारो से कभी शून्य नही रहता। मन सागर मे अनेक विचारोमियाँ उभरती तथा विलीन होती रहती है। लेकिन निरर्थक विचार मनुष्य के हृदय को ऐसे ही खा जाते है, जैसे लोहे को जग खा जाता है। इसलिए निरर्थक विचारो से हमे सदा सावधान ही रहना चाहिए। ये हमारी प्रगति मे वाधा भी उपस्थित कर सकते हैं। मानव के मनोबल को तोड देने मे ये बडा ही सफल पार्ट अदा करते हैं। एक बार मनोवल टूटा कि व्यक्ति सब प्रकार से टूटता ही चला जाता है । जिसका सिलसिला शायद ही समाप्त हो सके । अत निरर्थक विचारो से सदा सावधान एव बचते रहिए। ।
३४ | चिन्तन-कण