________________
बाजार मे आप साधारण वस्तु भी लेने जाते हैं, तो खूब देख-भाल कर लेते हैं । मामूली सा मिट्टी का घडा भी आप लेते हैं तो उसे भी खूब ही ठोक वजा कर देख लेते हैं, कही फूटा तो नही है, इसमे पानी भी ठंडा रहेगा या नही, काफी विचारते हैं इस प्रकार । शाक भाजी भी सडी-गली नही लेना चाहेगे आप | इस प्रकार से शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जव इतनी सावधानी रखते हैं आप, तो मन के स्वास्थ्य के लिए कुछ प्रयत्न क्यो नही ? मानसिक स्वास्थ्य बहुत बडी चीज है। सड़े-गले गदे विचार मन मे मत डालो । मन की पवित्रता का सदा ध्यान रखो । शुद्ध सकल्पो से मन को सजाओ । " तन्मे मन शिव संकल्पमस्तु" की भावना सदा रखो ।
४२ | चिन्तन-कण