Book Title: Chintan Kan
Author(s): Amarmuni, Umeshmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 103
________________ 0 वर्तमान में मनुष्य की कुछ आदत सी बन गई है कि वह बातें अधिक करता है और काम कम । उसकी जबान लम्बी हो गई है और हाथ छोटे । यह स्थिति बडी ही खतरनाक है। इसमे लक्ष्य से दूर रह जाना पड़ता है। मजिलें छूट जाती हैं। आदमी वाचालता के भंवर जाल में फस जाता है । कुण्ठाएं घेर लेती हैं। विकास अवरुद्ध हो जाता है। परिणाम आता है निराशा । इस नैराश्य की स्थिति से हमे बचना है । यह तभी सम्भव है जब कि हम काम अधिक और बातें कम करेंगे। विशाल कर्म क्षेत्र हमे पुकार रहा है । नवनिर्माण हमारा आह्वान कर रहा है। हमे आगे आएं और अपनी सृजनात्मक शक्ति का करिश्मा दिखलाएं। युग-बोध को समझें और अपने कर्तृत्व को सही दिशा दें। समस्यामओ की डोर स्वय सुलझती चली जाएगी। यही युग की माग है, जो सर्वथा सामयिक है। चिन्तन-कम | १३

Loading...

Page Navigation
1 ... 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123