Book Title: Chintan Kan
Author(s): Amarmuni, Umeshmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 93
________________ धर्म मनुष्य - मनुष्य के मध्य कोई विभाजक रेखा नही खीचता । वह तो केवल बिखराव को सहेजना ही जानता है । जो मनुष्य को मनुष्य से अलग कर देने की प्रेरणा दे, वह धर्म कदापि नही हो सकता, वह धर्म के वेष मे कुछ और वेशक हो । धर्म मनुष्य मात्र मे क्या ? वह तो प्राणी मात्र मे अपनत्व की भावना का बीजारोपण करता है । धर्म मनुष्य को सहिष्णु बनने की प्रेरणा देता है । वह तो शत्रु से भी प्रेममय व्यवहार करने की कल्याणकारी शिक्षा देता है । इसी विश्ववात्सल्य के प्रेरणा रूप धर्म के नाम पर हिंसा, घृणा, द्व ेष, और विग्रह का बवडर खड़ा कर देना अज्ञानता नही तो और क्या है ? हम भूल जाते हैं कि धर्म कालजयी होता है । अत जाने अनजाने उस पर किए गए किसी भी प्रकार के प्रहारो से उसका कुछ भी बिगडने वाला नही है । धर्म कोई कच्ची मिट्टी अथवा काँच का खिलौना नही है, जो जरा सी ठेस लगते ही टूट जाएगा । धर्म जीवन के सर्वोच्च उद्देश्य की पूर्ति करता है । आत्मा को परमात्मा के उच्चपद तक ले जाता है । चिन्तन-कण | ८३०

Loading...

Page Navigation
1 ... 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123