________________
10 समुद्र मे मछलियां है । मनुष्य भी कभी कभी समुद्र मे . चला जाता है । वहाँ रहता भी है नौका या जहाज मे बैठ कर । परन्तु उसका लक्ष्य उस मे रहने का नहीं है । उसका लक्ष्य है समुद्र से पार होना । वह उसमे रहना नही चाहता । वह तो पार होने के लिए ही उसमे कुछ दिन निवास करता है। जब कि मछलियाँ उससे बाहर निकलना ही नहीं चाहती। ज्ञानी और अज्ञानी जीव मे यही अन्तर है। ससार समुद्र मे यदि रहना भी हो तो ज्ञान की नाव मे बैठ कर रहिए। जिससे पार होने मे आसानी रहे।
४० | चिन्तन-कण