Book Title: Chintan Kan
Author(s): Amarmuni, Umeshmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 70
________________ मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। संहकार और समन्वय की भावना इस की मूलगत वृत्ति प्रवृत्ति है। एक दूसरे का पारस्परिक सहयोग ले-देकर ही जीवन-व्यापार चलाया जा सकता है । एकान्तिक जीवन व्यतीत करना, सामान्य मनुष्य के वस की वात नही । उसे किसी न किसी रूप मे सामाजिकता मे स्वय को बांधना ही होगा । समन्वय का सम्वल लेकर चलना ही होगा । नही तो व्यक्ति जीवन मे पिछड़ जाएगा। सुई और धागे मे समन्वय होता है, तभी फटे वस्त्रो को सीने का कार्य हो सकता है । सूई धागे की सार्थकता भी तभी है, जब दोनो मिलकर परस्पर सहकार करें। आप अनुभव करते हैं कि अकेली सूई ats का कार्य नही कर सकती और न ही अकेला धागा जोडने मे समर्थ हो सकता है । इसलिए सहकार एव समन्वय की भावना का उपयोग मानव समुदाय के लिए अत्यन्त हितावह है । इसका प्रयोगात्मक रूप जीवन को अखण्ड प्रकाश एवं अमित आनन्द से भर देता है । ६२ | चिन्तन-कण

Loading...

Page Navigation
1 ... 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123