Book Title: Alankar Chintamani Author(s): Ajitsen Mahakavi, Nemichandra Siddhant Chakravarti Publisher: Bharatiya GyanpithPage 13
________________ अलंकारचिन्तामणि मनोरम, व्यंग्यादि अर्थोंसे सम्पन्न, दोषोंसे रहित, गुणोंसे सहित होना चाहिए । काव्य के प्रयोजनमें ग्रन्थकारने दो बातों पर विशेष बल दिया है; एक तो उसे उभय लोकोपकारी होना चाहिए अर्थात् उससे ऐहिक आनन्द ही नहीं, आमुष्मिक श्रेय भी प्राप्त होना चाहिए, दूसरे, पुण्य और धर्मके अर्जनका उसे समर्थ साधन भी होना चाहिए । शब्दार्थालंकृतीद्धं नवरसकलितं रीतिभावाभिरामं व्यंग्याद्यर्थं विदोषं गुणगणकलितं नेतृसद्वर्णनाढ्यम् । लोकद्वन्द्वोपकारि स्फुटमिह तनुतात् काव्यमग्र्यं सुखार्थी नानाशास्त्रप्रवीणः कविरतुलमतिः पुण्यधर्मोरुहेतुम् ||१७|| अलंकारचिन्तामणि में पांच परिच्छेद हैं । प्रथम परिच्छेद में मुख्यतः 'कविसमय' का संग्रह है, द्वितीय परिच्छेद में चित्रालंकारका तथा तृतीय परिच्छेद में यमकका प्रपंच है; चतुर्थ परिच्छेद में अर्थालंकारों का विवरण है। पंचम परिच्छेदमें रस, रीति, शब्दार्थ, शब्दव्यापार, दोष, गुण, नायक-नायिका आदिका निरूपण है । एक पंचम परिच्छेद में ही इतने विषयोंके समावेशका कोई यौक्तिक आधार नहीं दीखता । ग्रन्थकी विशेषता किसी उल्लेख्य मौलिक उद्भावनायें नहीं, बल्कि विषय प्रतिपादनकी प्रांजलता और उदाहरणोंकी श्लीलता में है । प्रस्तुत ग्रन्थके सम्पादनमें शास्त्री जीने जो श्रम किया है वह तो श्लाघ्य है ही, पूरे ग्रन्थका हिन्दी अनुवाद देकर उन्होंने इसका महत्त्व अनेकगुण बढ़ा दिया है । अनुवाद प्रामाणिक तथा स्पष्ट है, साथ ही शास्त्रीजीके आधिकारिक ज्ञानका अनवद्य निदर्शन है । निश्चय ही इस ग्रन्थसे अलंकारशास्त्र के मर्मज्ञ मुदित एवं तृप्त होंगे । पटना ६-१२-१२ Jain Education International For Private & Personal Use Only देवेन्द्रनाथ शर्मा आचार्य तथा अध्यक्ष, हिन्दी - विभाग, पटना विश्वविद्यालय www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 ... 486