Book Title: Agam 29 Mool 02 Dasvaikalik Sutra Sthanakvasi
Author(s): Shayyambhavsuri, Amarmuni, Shreechand Surana, Purushottamsingh Sardar, Harvindarsingh Sardar
Publisher: Padma Prakashan

Previous | Next

Page 426
________________ GOOD संवर का उपदेश ४ : वहणं तसथावराण होइ पुढबी-तण-कट्ठनिस्सियाणं। तम्हा उद्देसिअं न भुंजे नो वि पए न पयावए जे स भिक्खू॥ SS भोजन बनाते/पकाते समय पृथ्वी, तृण, काठ आदि के आश्रय में रहे हुए त्रस IAN स्थावर जीवों का घात होता है, अतएव जो औद्देशिक आदि आहार नहीं भोगता है, अन्नादि स्वयं नहीं पकाता है तथा दूसरों से भी नहीं पकवाता है, वह भिक्षु है॥४॥ OBSERVE SAMVAR 4. One who refrains from eating food specially made for him, cooking or making others cook food knowing that while cooking mobile and immobile living organism present within earth, straw or wood are destroyed, he alone is a bhikshu. ५ : रोइअ नायपुत्तवयणे अत्तसमे मन्नेज्ज छप्पिकाए। पंच य फासे महव्वयाई पंचासवसंवरे जे स भिक्खू॥ जो ज्ञातपुत्र (भगवान महावीर) के वचनों पर श्रद्धा रखकर षट्काय के सभी जीवों को अपनी आत्मा के समान प्रिय समझता है तथा पाँच महाव्रतों का 1. यथावत् पालन करता है, पाँच आम्रवों का निरोध करता है, वह भिक्षु है॥५॥ ____5. Having faith in the words of Jnataputra, one who considers all living beings of the six classes dear as his own soul, properly follows the five great vows and stops the five types of karmic inflow, he alone is a bhikshu. विशेषार्थ : ___ श्लोक ५. पंचासव-पाँच आम्रव-आम्नवों की गिनती दो तरह से की जाती है(१) मिथ्यात्व, (२) अविरति, (३) प्रमाद, (४) कषाय, और (५) योग। तथा--स्पर्श, रस, घ्राण, चक्षु और श्रोत्र। (जिनदासचूर्णि) में-पंचासवसंवरे णाम पंचिंदियसंवुडे-पाँच इन्द्रियों के अनुकूल-प्रतिकूल विषय सामने आने पर उनमें तुष्ट व रुष्ट नहीं होना-इसी अर्थ में पंचानव-संवर की व्याख्या की है। ३४४ श्री दशवकालिक सूत्र : Shri Dashavaikalik Sutra EPAL Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474 475 476 477 478 479 480 481 482 483 484 485 486 487 488 489 490 491 492 493 494 495 496 497 498