Book Title: Aapt Mimansa
Author(s): Jaychand Chhavda
Publisher: Anantkirti Granthmala Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 77
________________ अनन्तकीर्ति-ग्रन्थमालायाम्___ आगें क्षणिकवादी बौद्धमती कहैं हैं जो संतान परमार्थभूत कहिये । तो एक संतान संतानीनि तैं भिन्न है ? अथवा अभिन्न है ? या भिन्नाभिन्नरूप है ? अथवा दोऊ भावनितै रहित है ? ऐसा सिद्ध न होय है । तातैं ऐसें है सो कहैं हैं चतुष्कोटेर्विकल्पस्य सर्वान्तेषूक्तयोगतः । तत्वान्यत्वमवाच्यं च तयोः संतानतद्वतोः ॥ ४५ ॥ अर्थ-क्षणिकवादी बोद्ध ऐसें कहैं जो संतान अर संतानी दोऊ सत्रूप हैं ? कि असत्रूप हैं ? अथवा सत् असत् इन दोऊ रूप है ? या दोऊरूप नाहीं हैं ? । ऐसें सर्व ही धर्मनिविर्षे इनचार विकल्परूप वचनके कहनेका अयोग है । किछू कह्या जाता नाही । ऐसे ही संतान, संतानीकें भी तत्पना, अन्यपना कहनेका अयोग है। जो वस्तुकू धर्मनिरौं अनन्य कहिये तो वस्तुमात्रही ठहरै । बहुरि वस्तु” अन्य कहिये तो इस वस्तुका यह धर्म है ऐसें कहना न बनें । दोऊ. कहिये तो दोऊ दोष आवें । दोऊ रहित कहिये तो वस्तु निःस्वभाव ठहरै । यारौं संतान, संतान के तत्व, अन्यत्व पना अवक्तव्य ही सिद्ध होय है ॥ १५॥ ऐसैं बौद्ध कहैं हैं ताकू आचार्य कहैं हैं जो ऐसें कहने वाले कू ऐसा कहना अवक्तव्यचतुष्कोटिर्विकल्पोपि न कथ्यतां । असर्वान्तमवस्तु स्यादविशेष्यविशेषणम् ॥ ४६॥ अर्थ- क्षणिकवादी• आचार्य कहैं हैं जो सर्वधर्मनिविर्षे चार कोटिके विकल्प कहनेका वचन अयोगहै तौ चार कोटिका विकल्प अवक्तव्य है ये बचन भी मत कहो । बहुरि यदि किछू ही न कहना तब अन्यकों प्रतीति उपजोवनका भी अयोग आवै । बहुरि ऐसे होते

Loading...

Page Navigation
1 ... 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144