Book Title: Yashstilak Champoo Uttara Khand
Author(s): Somdevsuri, Sundarlal Shastri
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

Previous | Next

Page 467
________________ अष्टम आश्वासः गुणः मुरभितात्मानमगन्धगुणसंगमम् । व्यतीतेन्द्रियसंबन्धमिनियावासकम् ।।२२५।। भवमानन्वतस्यानामम्मतृष्णानलाधिषाम् । पवनं दोषरेणनामग्निमेनोवनीवहाम् ॥२२६।। यजमान सनां व्योमालेपाविसंपदाम'। भान भव्यारविधामा मन्त्र मोक्षामृतधियाम ॥२७॥ 'असावकगुणं सर्वस्वं सर्वगुणभाजनः । स्वं सृष्टिः सर्वकामाना कामदृष्टिनिमीलनः ॥२२८।। खमुप्तवीपनिर्वाण प्राकृते वा त्वयि स्फठम | खप्तदीपनिर्वाणं "प्राकृतं स्याज्जगत्ब्रयम् ॥२२९॥ 'प्रयीमा 'नमोहक त्रयोमुक्त ० .१त्रयोपतिम् । १२त्रयीच्याप्त प्रयोतरत्र प्रयोचूडामणिस्थितम् १५ ॥२३०॥ हैं। जो शाश्वत सुखरूपी धान्य को उत्पत्ति के लिए पथियो, तृष्णारूपी अग्नि-ज्वालाओं के बुझाने के लिए जल, दोष ( क्षुवा-तृषा-आदि ) रूपी धूलि को उड़ाने के लिए वायु और पापरूपी वृक्षों को भस्म करने के लिए अग्नि हैं, जो प्रशस्त पदार्थों के दाता और समवसरण-आदि विभूतियों की प्राप्ति होने पर भी उनमें अनुरक्त न होने के कारण जो निलिप्त रहना-आदिरूपी सम्पत्तियों के लिए आकाश-सरीखे हैं, जो भव्यरूपी कमलों को विकसित करने के लिए सूर्य एवं मोक्षरूपी अमृत-लक्ष्मी के लिए चन्द्र हैं, समस्त वस्तु-समूह में तुम्हारे गुण ( अनन्त जानादि ) नहीं हैं, और तुम समस्त गुणों के पात्रभूत हो, एवं तुम समस्त मनोरथों को पूर्ण करता तथा कामको महिना संकोनान करने वाले हो अर्थात्--काम-विकारों को दूर करनेवाले हो ।। २२४-२२८ ।। वैशेषिक दर्शन में निर्वाण ( मुक्ति का स्वरूप आकाश-सरीखा शून्य माना है; क्योंकि उनके मत में मुक्त अवस्था में आत्मा के बुद्धि व सुख-आदि नो विशेष गुणों का अत्यन्त उच्छेद (नाश) हो जाता है । सांख्यदर्शन में निर्वाण का स्वरूप सोये हुए मनुष्य की तरह अर्थ-क्रिया-शून्य माना गया है। क्योंकि उन्होंने पुरुष के ऐसे चैतन्यस्वरूप की उपलब्धि ( प्राप्ति) को मुक्ति मानी है, जो कि पदार्थों के ज्ञानरूपी प्रक्रिया से शून्य है और वौद्धमत में दीपक के बुझने सरीखी आत्मा को निरन्वय हानि ( नाश ) को मुक्ति माना है, किन्तु अलोकिक अर्हन्त भगवान में उक्त तीन दर्शनकारों के निर्वाण अनेकान्त शैली के अनुसार प्रकटरूप से विद्यमान हैं। अर्थात-जैनदर्शन में मोक्ष में राग, द्वेष व मोह से रहित होने के कारण आत्मा की दिशुद्ध अवस्था को आकाश-सरीखी मानी है और ध्यान में लीन होने के कारण सुप्त मानी है और दीपक की तरह केवलज्ञान के द्वारा समस्त पदार्थों को प्रकाशित करनेवाली दीप सरीखी मानी है; अतः हे जिन ! उक्त तीनों दर्शनकारों की मुक्ति का स्वरूप हीन ( युक्तिविरुद्ध ) है ।। २२९ ।। जिनका मोक्षमार्ग रलत्रय (सम्यग्दर्शन१. दातारं उत्तमार्थानां । २. आदिशब्दान्महत्वादि। ३. यस्तु तत्सर्व बतायफगुणं त्वत्वरूप न भवति । ४. वाञ्छितवस्तूनां । ५, संकोचनः । ६. खनिर्वाण नैयायिकानाम्, सुप्तनिर्वाणं सख्यिाना, दीपनिर्माणं बोद्धानाम, पसे रामपमोहरहितत्वादाकाशबत् शन्यं, योगनिद्रायां सुप्त, दीपवत केवलशानेन द्योतकम। टिल। 'खनिर्याण नैयायिकानमित्यादि टि. ख. वत्, 'स्खादिवनिर्वाणं वैशेषिकसांस्यवाद्वानां शानाधभावचतन्यमात्रान्वयविशेषविनाशाम्पुपगमात् । *, अलौकिक निश्चितं त्वयि विपये भवति' इति टि० घ० च० । 'खयत् निर्वाणं वैशेषिकाया ज्ञानाचमाबाम्युपगमात्, सुप्तवनिर्वाणं सांग्ल्यानां नेतन्यमात्राभ्युपगमात्, प्रदीपग्निर्वाण बौद्धानां निरन्वयविनाशाम्युपगमात् । इति पञ्जिकाकार: प्राह । ५. हीनं। ८. रश्न अयमार्ग ( रत्नत्रयं मागों यस्य )। ९. 'रत्नत्रय, सत्तासूखचैतन्यरूप वा। टिस० । 'रत्नत्रयरूप' टि. घ. न.पं.च10. 'जातिजरामरणमक्त' टिप. पं० न । 'रागद्वेषमोह' टि० त० । ११. 'जगत्त्रयपति' इति पं०, 'मतिथुसावधित्रयं गृहस्थापदाया' टि० ख०। १२. कालत्रयठ्याप्तं ( अतीसानागतवर्तमानत्रयी )। १३. राग, द्वेष, मोह, म्बर्गमर्यपाताल, गहस्थापेक्षया मतियतावविश्यं । १४. त्रैलोक्यशिखायां मणिवत स्थितम् ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474 475 476 477 478 479 480 481 482 483 484 485 486 487 488 489 490 491 492 493 494 495 496 497 498 499 500 501 502 503 504 505 506 507 508 509 510 511 512 513 514 515 516 517 518 519 520 521 522 523 524 525 526 527 528 529 530 531 532 533 534 535 536 537 538 539 540 541 542 543 544 545 546 547 548 549 550 551 552 553 554 555 556 557 558 559 560 561 562 563 564 565