Book Title: Yashstilak Champoo Uttara Khand
Author(s): Somdevsuri, Sundarlal Shastri
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 511
________________ अष्टम माश्वासः मस्यायमर्यः-सान्ति संतापयन्ति दुर्गतिसनसंपादनेनारमानमिति कषायाः' शोधावयः। अथवा यथा विशुद्धस्य पराममोहाय माया काम , ता शिरगामनो मलिनस्वहेतुत्वात्मकाया इव कषायाः । तत्र स्वपरापराधाम्यामात्मेतरयोरपायोपायानुष्ठाममाशुभपरिणामअननं या गोषः। विद्याविज्ञानश्चर्याधिभिः पूज्यपूजाव्यत्तिकमहेतुरहंकारो पुक्तिवर्शनेऽपि बुरामहापरित्यागो वा मानः । ममोबाणकाक्रियाणामयाथातथ्यारपरवसनाभिप्रायेण प्रभुतिः यातिपूनालाभाभिवेशान वा माया ! चेतनाचेततेषु वस्तुषु विसस्य महान्मभेद भाषस्तभिवृद्धिविमाशयोमहासंलोषोऽसंतोपो वा लोभः । प्रतों का पालन करना इसे संयमी आचार्यों ने संयम कहा है, यह संयम धर्म शाश्वत' कल्याण-प्राप्ति के इच्छुक ( मोक्षाभिलाषी ) साधुजनों के होता है ।। ४६७ ।। [ अब इसका स्पष्ट विवेचन करते हैं-] जो आस्मा को दुर्गति में लेजाकर दुःखित करती हैं, उन्हें ( क्रोधादि को ) कषाय कहते हैं । अथया जैसे वटवृक्ष-आदि के कसैले रस विशुद्ध वस्तु को कलुषित ( मलिन) करनेवाले हैं वैसे ही क्रोधादि कषाय भी विशुद्ध आत्मा को कलुषित ( मलिन ) करने में कारण हैं। अतः कसैले रस-सरीखी होने के कारण इन्हें कषाय कहते हैं । वे कषाय चार प्रकार की है-क्रोध, मान, माया व लोभ । . क्रोध-अपने या दूसरों के अपराध से अपना या दूसरों का नाश ( घात ) होना या नाश करना क्रोष है, अथवा अशुभभावों का उत्पन्न होना क्रोध है | मान-विद्या, विज्ञान व ऐश्वर्य-आदि के घमण्ड में आकर पूज्य पुरुषों की पूजा का उल्लङ्घन करना, अर्थात्-उनका आदर-सत्कार न करना मान है । अथवा युक्ति दिखा देनेपर भी अपना दुराग्रह नहीं छोड़ना मान है। माया-दूसरों को धोखा देने के अभिप्राय से अथवा अपत्नी कोति, आदर-सत्कार और धनादि की प्राप्ति के अभिप्राय से मन, वचन व काम की कुटिल प्रवृत्ति करना माया है । लोभ-चेतन स्त्री पुत्रादिक में और अचेतन घन व धान्यादि पदार्थों में 'ये मेरे है इसप्रकार को चित्त में उत्पन्न हुई विशेष तृष्णा को लोभ कहते हैं । अथवा इन पदार्थों की वृद्धि होने पर जो विशेष सन्तोष होता है और इनके विनाश होने पर जो महान असन्तोष होता है उसे लोभ कहते हैं । कपायों के मेद इसप्रकार ये चार कषाय हैं। इनमें से प्रत्येक को चार-चार अवस्थाएं हैं-अनन्तानुबन्धिक्रोध, मान, माया, लोभ, अप्रत्याख्यानावरण क्रोध, मान, माया, लोभ, प्रत्याख्यानावरण कोष, मान, माया, लोम और संज्वलन क्रोध, मान, माया, लोभ । १. तथा चाह श्रीपूज्यपादः-'कषाया: कोधमानमायालोमाः । तेषां चतसोश्वस्थाः अनन्नानबन्धिनोऽप्रत्या ख्यानावरणा: प्रत्याख्यानावरणाः संज्वलनाश्चेति । अनन्तसंसारकारणस्थानिमध्यादर्शनमनन्तं तदनुबन्धिनोग्नन्तानबन्धिनः क्रोधमानमायालोभाः। यदमादेवाविरति मयमासंयमाख्यामल्पामपि मतुं न शक्नोति, ते देशप्रत्याख्यानमापवन्तोऽप्रत्याख्यानावरणाः 'क्रोधमानमायालाभाः । यदुदयाद्विरति कुरस्नां मयमाश्यां न शक्नोति का ते कृत्स्नं प्रत्याख्यानमावृण्वन्तः प्रत्याख्यानावरणाः क्रोवमानमापालोमाः । समेकी भावे वर्तते । मंयमेन सहावस्थानादको भूयज्यलन्ति संयमो वा ज्वलत्येषु सत्स्वपीति संज्वलना क्रोचमानमायालोमाः । सर्वार्थसिद्धि ०८-१५० २२७-२२८ । २. निग्रोधस्येमे नयनोराः परजाः ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 509 510 511 512 513 514 515 516 517 518 519 520 521 522 523 524 525 526 527 528 529 530 531 532 533 534 535 536 537 538 539 540 541 542 543 544 545 546 547 548 549 550 551 552 553 554 555 556 557 558 559 560 561 562 563 564 565