Book Title: Yashstilak Champoo Uttara Khand
Author(s): Somdevsuri, Sundarlal Shastri
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

Previous | Next

Page 519
________________ अन्त्य मङ्गल व आत्म-परिचय जो है सत्यमार्ग का नेता, अरु रागादि-विजेता है । जिसकी पूर्णज्ञान- रश्मि से, जग प्रतिभासित होता है ।। जिसको चरणकमळ-सेपा से, यह अनुवाद राय है। ऐसे 'ऋषभदेव' को हमने, शव-शव शोश नवाया है ॥१॥ बोहा सागर नगर मनोज्ञतम, धर्म धान्य आगार । वर्णाश्रम- आचार का शुभ्ररूप साकार ||२|| जैनी जन, बहु बसें, दयाधर्मं निजधार । पूज्यचरण वर्णी लसें, जिनसे हों भवपार ॥३॥ जैन जाति परवार में, जनक 'कन्हैयालाल' । जननी 'हीरादेवि थीं, कान्तरूप गुणमाल ॥४॥ पुत्र पाँच उनसे भये, पहले 'पन्नालाल' । दूजे 'कुंजीलाल' अरु, वीजे 'छोटेलाल' ||५|| चौथे 'सुन्दरलाल' बा, पंचम 'भगवतळाल' । प्रायः सब ही बन्धुजन, रहें मुदित खुशहाल ||६|| वर्तमान में बन्धु दो, विलसत है अमलान । बड़े 'छोटेलाल' वा 'सुन्दरलाल' सुजान ॥ भाई 'छोटेलाल' तो करें वणिज व्यापार | जिनसे रहती है सदा, कमला मुदित अपार ||८|| बाल्यकाल के मम रुचि, प्रकटी विद्या हेत । तातें हम काशी गये, ललित कला संकेत ||२९|| चौपाई द्वादश वर्ष साधना करी । गुरु-पदपङ्कज में चित दई ॥ उन्नति की गड़ी ||१०|| "मातृसंस्था' में शिक्षा व्ही । गैल सदा व्याकरण, काव्य, कोश, अतिमाना । तर्क, धर्म अरु नीति वखाना ॥ Rate दि का परधाना । नानाविध सिख भयो सुनाना ||११ ॥ वोहा कलकत्ता कालेज की, तीथं उपाधि महान । जो हमने उत्तीर्ण की, तिनका करूँ बखान ॥ १२॥ श्रीपाई पहली 'न्याय तीर्थ' कूं जानो । दूजी 'प्राचीनग्याय प्रमानों ॥ तीजी 'काव्यतीर्थ' को मानों । जिसमें साहित्य सकल समानों || १३|| १. श्री स्याद्वाद जैन महाविद्यालय वाराणसी का स्नातक-सम्पादक । २. वक्तृत्वकला । ३. विश्वान् ४. भारतीय षड्दर्शनशास्त्र ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 517 518 519 520 521 522 523 524 525 526 527 528 529 530 531 532 533 534 535 536 537 538 539 540 541 542 543 544 545 546 547 548 549 550 551 552 553 554 555 556 557 558 559 560 561 562 563 564 565