Book Title: Yashstilak Champoo Uttara Khand
Author(s): Somdevsuri, Sundarlal Shastri
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad
View full book text
________________
४८४
गुरुजन मेरे विद्यासागर । ललितकला के सरस सुधाकर ।। पहले शास्त्री 'अम्बावत' । जो थे दर्शनशास्त्र महत ॥१४॥ दूजे श्रीमद्गुरु 'गणेश' थे, न्यायाचार्य अरु तीर्थ-समान । वर्णी बापू थे अति दार्शनिक, सौम्यप्रकृति वा सन्त महान ।।१५।।
दोहा सरस्वती मेरी प्रिया, उनसे हुई सन्तान । एक पुत्र पुत्री-उभय, जो हैं बहु गुणखान ||१६|| पत्नी मम दुर्दैव ने, सद्यः लोनी छीन है वंशवेलि बढ़ावने, सुत 'मनहर 'परवीन ||१५|| मेरी शिष्य परम्परा, भी है अति विद्वान । जिसका अति संक्षेप से. अब हम करें बखान ।।१८।। पहले 'महेन्द्रकुमार' हैं, दूजे 'पवनकुमार' । 'मनरजन तीजे लसे, चौथे 'कनककुमार' ॥१९॥
चौपाई वि० संवत् बीस सै अठ वीस. ज्येष्ठ शुक्ल तेरस दिन ईश। पूर्ण नका. साहु, सुमस्या का नाम फल हुआ |२०||
दोहा अल्पवुद्धि परमादल, भूलचूक जो होय | सुबी सुधार पड़ी सदा, जाते सम्मान होय ॥२१॥
सुन्दरलाल शास्त्री
प्राचीनन्याय-काव्यतीर्थ-सम्पादक