SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 519
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अन्त्य मङ्गल व आत्म-परिचय जो है सत्यमार्ग का नेता, अरु रागादि-विजेता है । जिसकी पूर्णज्ञान- रश्मि से, जग प्रतिभासित होता है ।। जिसको चरणकमळ-सेपा से, यह अनुवाद राय है। ऐसे 'ऋषभदेव' को हमने, शव-शव शोश नवाया है ॥१॥ बोहा सागर नगर मनोज्ञतम, धर्म धान्य आगार । वर्णाश्रम- आचार का शुभ्ररूप साकार ||२|| जैनी जन, बहु बसें, दयाधर्मं निजधार । पूज्यचरण वर्णी लसें, जिनसे हों भवपार ॥३॥ जैन जाति परवार में, जनक 'कन्हैयालाल' । जननी 'हीरादेवि थीं, कान्तरूप गुणमाल ॥४॥ पुत्र पाँच उनसे भये, पहले 'पन्नालाल' । दूजे 'कुंजीलाल' अरु, वीजे 'छोटेलाल' ||५|| चौथे 'सुन्दरलाल' बा, पंचम 'भगवतळाल' । प्रायः सब ही बन्धुजन, रहें मुदित खुशहाल ||६|| वर्तमान में बन्धु दो, विलसत है अमलान । बड़े 'छोटेलाल' वा 'सुन्दरलाल' सुजान ॥ भाई 'छोटेलाल' तो करें वणिज व्यापार | जिनसे रहती है सदा, कमला मुदित अपार ||८|| बाल्यकाल के मम रुचि, प्रकटी विद्या हेत । तातें हम काशी गये, ललित कला संकेत ||२९|| चौपाई द्वादश वर्ष साधना करी । गुरु-पदपङ्कज में चित दई ॥ उन्नति की गड़ी ||१०|| "मातृसंस्था' में शिक्षा व्ही । गैल सदा व्याकरण, काव्य, कोश, अतिमाना । तर्क, धर्म अरु नीति वखाना ॥ Rate दि का परधाना । नानाविध सिख भयो सुनाना ||११ ॥ वोहा कलकत्ता कालेज की, तीथं उपाधि महान । जो हमने उत्तीर्ण की, तिनका करूँ बखान ॥ १२॥ श्रीपाई पहली 'न्याय तीर्थ' कूं जानो । दूजी 'प्राचीनग्याय प्रमानों ॥ तीजी 'काव्यतीर्थ' को मानों । जिसमें साहित्य सकल समानों || १३|| १. श्री स्याद्वाद जैन महाविद्यालय वाराणसी का स्नातक-सम्पादक । २. वक्तृत्वकला । ३. विश्वान् ४. भारतीय षड्दर्शनशास्त्र ।
SR No.090546
Book TitleYashstilak Champoo Uttara Khand
Original Sutra AuthorSomdevsuri
AuthorSundarlal Shastri
PublisherBharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad
Publication Year
Total Pages565
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Story, P000, & P045
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy