Book Title: Yashstilak Champoo Uttara Khand
Author(s): Somdevsuri, Sundarlal Shastri
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

Previous | Next

Page 502
________________ यशस्तिलकचम्पूकाव्ये विवेक बंदयेवुनच शारीरशरीरिणोः । स प्रोत्वं विषां दो माखिलक्षयकारणम् ॥४२७।। जासिर्जरा मतिः पुसा प्रयो संसृतिकारणम् । एषा प्रयो यतस्त्रय्याः' शीयते सा प्रयो मता ॥४९८।। अहिंसः सातो ज्ञानो निरीहो निष्परिग्रहः । यः स्यात्स ब्राह्मणः सत्यं न तु झातिमवान्धसः ।।४२९।। सा जातिः परलोकाप यस्याः सक्षमसंभवः । न हि सस्याय जायेत शुद्धा भूयोजजिता ॥४३०॥ सोयो य: शिवज्ञाता स बौद्धो योऽन्तरात्मभूत् । ससांख्यो यः प्रसंख्यावास द्विजो यो न जन्मवान् ॥४३१॥ मानहीनो दुराचारो निर्वयो लोलपाशयः । बानयोग्यः कथं स स्पा चाक्षामुमतकियः ॥४३२॥ *अनुमान्या "समुद्देन्या त्रिशुखा भ्रामरो तया । भिक्षा सुविधा जेया' यतिक्षयसमाश्रया ||४३३॥ भावार्य-श्री भगबज्जिनसेनाचार्य ने भी कहा है कि निर्दोष (अहिंसा धर्म का निरूपण करने वाला ) द्वादशाङ्ग भुत हो वेद है, परन्तु प्राणि-हिंसा का समर्थक वाक्य ( शास्त्र ) वेद नहीं है, उसे तो कृतान्त की वाणी समझनी चाहिए' ।। ४२७ ।। पुरुषों के जन्म, जरा व मरण ये तीनों संसार के कारण हैं, इस यी ( इन तीनों ) का जिस रत्नत्रय ( सम्यग्दर्शन, सम्यग्ज्ञान व सम्यषचारित्र ) रूपत्रयो से नाश हो वही त्रयी मानी गई है | अभिप्राय यह है कि ऋग्वेद, सामवेद और यजुर्वेद को श्रयो कहते हैं किन्तु शास्त्रकार कहते हैं, कि जो संसार के कारण अन्म, जरा व मरण को नष्ट करने में समर्थ है, वही रतमाही मच्ची नगी है।1:ो याद है समीचीन रूप से अहिंसा-आदि यतों का माचरण करता है, ज्ञानवान है, निःस्पही है एवं वाह्य (धन-धान्यादि ) व अन्तरङ्ग ( मिथ्यात्व-प्रादि ) परिग्रहों से रहित है, वहीं साधु यथार्थ ब्राह्मण है, जो मनुष्य केवल जाति ( ब्राह्मणत्व ) के मद से अन्धा है, वह ब्राह्मण नहीं है ।। ४२९ ।। बहो जाति परलोक के लिए उपयोगी है, अर्थात स्वर्ग आदि सख को उत्पन्न करनेवाली है. जिससे प्रशस्त धर्म सम्यग्दर्शन-आदि) की उत्पत्ति होती है; क्योंकि जिस प्रकार भूमि के शुद्ध होने पर भी पदि वह घान्यादि के बीजों से रहित है तो वह धान्योत्पत्ति के लिए समर्थ नहीं होती उसी प्रकार प्रशस्त वाह्मणत्व-आदि जाति भी सम्यग्दर्शनादिरूप धर्म-प्राप्ति के विना स्वर्ग-आदि सुख को उत्पन्न करने में समर्थ नहीं हो सकती ।। ४३० ॥ जो शिब { कल्याणकारक मोक्ष या भोक्षमार्ग ) का ज्ञाता है, वही शैव ( शिव का अनुयायी) है। जो आत्मतत्व का ज्ञाता है, वही बौद्ध है। जो आत्मध्यानी है वहीं सांख्य है एवं जो संसार में पुनः जन्मधारण करनेवाला नहीं है, वही द्विज ( ब्राह्मण ) है । अभिप्राय यह है कि जो कुलोन माता-पिता से उत्पन्न होकर उपनयन संस्कार-युक्त होकर गुरु के पादमूल में लत्वज्ञान प्राप्त करता है, जिसका द्वितीय संस्कार-जन्म हुआ है और पुन: जिनदीक्षा धारपा करके कर्मों का झय करता है । अत: जिसे तीसरा जन्म धारण नहीं करना पड़ता बही सच्चा ब्राह्मण है ।। ४३१ ॥ जो अज्ञानी है, दुराचारी है, निर्दयी है, विषय-लम्पट है और पांचों इन्द्रियों के वश में हैं, वह आहार-आदि दान का पात्र कैसे हो सकता है ? अर्थात् ऐसे निःकृष्ट मानध के लिए कभी दान नहीं देना चाहिए ।। ४३२ ।। देशविरत और सर्वविरत की अपेक्षा से भिन्ना के चार भेद है-अनुमान्या, समुद्देश्या, त्रिशुद्धा और भ्रामरीमिक्षा। टिप्पणीकार ने कहा है कि अनुमान्या भिक्षा दशप्रतिमा तक होती है। आमन्त्रणपूर्वक आहार को समुद्देश्य कहते हैं, अतः १. सम्यक्त्वादेः। २. अन्तरात्मान बुध्यतीति । ३, पंचेन्द्रियवशः। ४. दशप्रतिमापर्यन्तं । ५. आमन्त्रणपविका षट्प्र तिमापर्यन्तं । ६. ब्रह्मचारि-मुनि । * तथा भगवज्जिनसेनाचार्य : श्रुतं सुविहितं वेदो द्वादशाङ्गमकल्मष । हिंसोपवैशि मवाक्यं न वेदोऽसौ कृतान्तबार ॥२२॥ -यादिपुराण पर्व. ३९ تصدر عنه

Loading...

Page Navigation
1 ... 500 501 502 503 504 505 506 507 508 509 510 511 512 513 514 515 516 517 518 519 520 521 522 523 524 525 526 527 528 529 530 531 532 533 534 535 536 537 538 539 540 541 542 543 544 545 546 547 548 549 550 551 552 553 554 555 556 557 558 559 560 561 562 563 564 565