Book Title: Vijay Prashasti Sar
Author(s): Vidyavijay Muni, Harshchandra Bhurabhai
Publisher: Jain Shasan

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ पहला प्रकरणं । ५. पिता को एक पुत्र की लालशा थी, वह संपूर्ण पूरी हो गई है । पि ताने अभी तो पुत्रका सुख कुछ भी नहीं लिया है । केवल उस के मुखचन्द्र का दर्शन मात्र किया है। ऐसी अवस्था में 'कमा ' सेठ क्या सोचते हैं ? " मुझे एक पुत्र की इच्छा थी सो धर्म के प्रसाद ले पूर्ण हुई है । पुत्र अवस्था के लायक होने आया है । अब मैं इस असार संसार को त्याग करके मोक्ष को देने वाली दीक्षा को ग्रहण करूं " देखिये ! पाठक : कैसी संतोष वृत्ति है ? उत्तम जीवों के तो यही लक्षण हैं? सेठ को इस असार संसार से विरक्तभाव पैदा हुआ । एक दिन की वात है-' कमा' सेठ ने बड़ी गंभीरता के साथ अपनी धर्म पत्नी से कहा कि - " हे प्रिये ! हे भायें ! तुम्हें एक पुत्रं हुआ है, अब तुम संतोष वृत्ति को धारण करो । मैं अब तुम्हारी अनुमति से तपगच्छनायक गुरुवर्य श्रीविजयदानसूरश्विर के पासदीक्षा ग्रहण करूंगा । " पति के यह वचन कोडमदेवी को तड़ित पात समान लगे । इन बचनों को सुनकर सतीओं में शंखर समानं कोडीमदेवी बोली कि - " हे स्वामिन् ! हे ईश ! जैसे बिना चन्द्रम की रात्रि सुख दायक हो नहीं सकती है, वैसे आपके विना अज्ञान में रही हुई मैं क्या करूंगी ? मेरी क्या गति होगी। १ सतीनों को माता शरण नहीं है | पिता शरण नहीं है । पुत्र शरण नहीं है । और भाई भी शरण नहीं । किन्तु सतीओं के लिये तो एक पति हों शरण है । अतएव हे स्वामिन् ! आप के साथ में हमारा भी मनुष्यं जन्म का फल, तपस्या का आचरण ही होना उचित है । अर्थात यह 'प्राण प्रिय ' जयसिंह ' बालक के साथ मैं भी आपके प्रसाद से श्रापके साथ में तपस्या और व्रत अंगीकार करूंगी " । 5 इस प्रकार के विलाप युक्त वचनों को सुन करके सेठ ने कहा कि " हे भार्ये ! जैसे सर्प कंचुकी को छोड़ देता है वैसे ही मैं भी

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90