Book Title: Vijay Prashasti Sar
Author(s): Vidyavijay Muni, Harshchandra Bhurabhai
Publisher: Jain Shasan

View full book text
Previous | Next

Page 14
________________ दूसरा प्रकरण। अव इस प्रकरण को यहां छोड़ करके दूसरे प्रकरण में प्रसंगा. नुसार श्रीमहावीर स्वामी की पाट परंपरा दिखाकर, मागे फिर इसी बार्ता का विवेचन किया जायगा। . दूसरा प्रकरण। (श्रीसुधर्मास्वामी से लेकर श्रीविजयदानसूरिपर्यन्त पाटपरंपरा और श्रीतपगच्छकी उत्पत्ति इत्यादि ।) प्रिय पाठक ! भगवान श्रीमहावीर देव की पाट पर पहले पहल गणको धारण करने वाले, अहिंसा,सत्य,अस्तेय, ब्रह्म और अकिंचन रूप पांच महाव्रतो को प्रगट करने और पालन करने वाले श्रीसुधर्मा स्वामी हुए । तदनन्तर ' श्रीजम्बूस्वामी ' हुए । इसके बाद प्रथम श्रुतकेवली 'श्रीप्रमवस्वामी' हुए । प्रभवस्वामी के बाद 'श्रीसय्य. म्भवसूरि' हुए । जिन सय्यम्भवसूरिके गृहस्थावस्था में श्रीशांतिमाथ भगवान की प्रतिमा से मिथ्यात्वरूपी अन्धकार दूर होगया। इस पाट पर 'श्रीयशोभद्रसूरि' हुए । तदनन्तर 'श्रीसम्भूतिषिजय आचार्य' और उपस्लग्गहरस्तोत्रले मरकीकी व्याधि को दूर करने धाले 'श्रीभद्रबाहुस्वामी' हुए । यह दोनों गुरुभाई थे। इन्हों में श्रीसम्भूतिविजय पट्टधर जानना चाहिये । भीमद्रबाहुस्वामी गच्छ की सार-संभाल करने वाले थे, अतएव दोनों के नाम पाट पर लिखे जाते हैं। इन दोनों के पाट पर अन्तिम श्रुतकेवलो 'श्रीस्थुलीमद्र' हुए । भीस्थूलिभद्र स्वामी के बाद इनके मुख्य शिष्य आर्यमहागिरी और श्रीआर्यसुहास्त के नामके दो प्रतिभाशाली पुरुष आठवी पाट पर हुए । आठवी पाट पर इन दोनों के होने के

Loading...

Page Navigation
1 ... 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90