Book Title: Solahkaran Dharma Dipak
Author(s): Deepchand Varni
Publisher: Shailesh Dahyabhai Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 7
________________ ! ५ | सोलहकारण धर्मं । और पंडित मेघावीजीने निम्न प्रकार कहा है आप्तपरो न देवास्ति धर्मात्तद्भाषिताच हि । निषाद गुरुस्ती टोचनम्॥ २५९ ॥ धर्म संग्रह श्रावकाचार म० ४ ) समिति अर्थ- आप्त. ( सर्वज्ञ, वीतरागी और हितोपदेशीपनेको धारण करनेवाले देव ) और आमहीका कहा हुआ धर्म ( जिनधर्म तथा नियन्य गुरु ( सब प्रकारके बाह्याभ्यन्तर परिग्रहसे रहित बीतराग मार्ग पर चलनेवाले ) के सिवाय अन्य रागो द्वेषी देव, हिंसामई विजय कषायांको पुष्ट करनेवाले धर्म ओर भेषी या सपरिग्रही गुरुओंको कल्याणकारी नहीं मानना | अवधि सत्यार्थ देव गुरु और धर्मका पका श्रज्ञान होना सो सम्यग्दर्शन है । 1 ● इसी प्रकार भिन्न भिन्न आचार्योंने सम्यग्दर्शनका स्वरूप कार्य, कारण व निश्चय व्यवहारको मुख्यता तथा गौणतासे भिन्न प्रकार का है । परन्तु तात्पर्य सबका एक ही है । अर्थात् स्वस्वरूप श्रद्धान होने ( भेद विज्ञानको प्राप्त होने ) के लिये जोवादि तत्वोंका यथार्थ श्रद्धान होना परम आवश्यक है । और उन ( जीवादि तत्वांके कान करानेके लिये उनके कथन करनेवाले आप्त ( देव ), अगम ( धर्म) और गुरुका श्रद्धान होना आवश्यक है। इसलिये कारण में कार्यका आरोपण करके यह कहा गया है । क्योंकि देव गुरु, श्रर्भके छानसे श्रीवादि तत्वोंका श्रद्धान होता है । और जीबादि तत्वोंके श्रद्धा नसे निज स्वरूपका श्रद्धान होता है । निज स्वरूपका श्रद्धा होना ही सम्यग्दर्शन होने रूप कार्य है । और शेष दोनों लक्षण उत्तरोत्तर कारण स्वरूप तथा कारणके कारण स्वरूप ·

Loading...

Page Navigation
1 ... 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 ... 129