________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
BA
११. आज भगवान् महावीर ने गौतम स्वामी से बार बार कहा है कि, - हे गौतम ! एक क्षण का भी प्रमाद मत कर ।" क्योंकि बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता । इसलिए उसका सदुपयोग करना चाहिए । समय चंचल है, वह कभी पकड़ा नहीं जा सकता । और अगर पकड़ा भी जाय तो रोका नहीं जा सकता । तीर्थंकर भगवान भी समय को रोक नहीं सके हैं । समय को रोका नहीं जा सकता, लेकिन उसे खरीदा जा सकता है । उसे खरीदा जा सकता है, सद्गुणों के द्वारा । जिसके पास समझ है, विवेक-बुद्धि है, वही समय का उपयोग सत्कार्यों में कर सकता है । जो समय चला जाता है, वह जाने के बाद वापस नहीं आता, इसलिए आनेवाले कल का काम आज ही कर लेना चाहिए । बीती हुई कल की बात को भूल कर आज को सुन्दर बनाना चाहिए । इस हेतु प्रतिदिन आराधना करनी चाहिए । जीवन को कल के भरोसे नहीं, आज जीना है ।
समय तो जल के प्रवाह की भाँति जा रहा है । उसे स्वाध्याय, तप, ब्रह्मचर्य, उपकार और दान के द्वारा सार्थक शोभायमान करना है, सद्गुणों में यथासंभव वृद्धि करनी है ।
For Private And Personal Use Only