________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
के दर्शनार्थ बड़े ही प्रभावशाली ढंग से मूर्तिमंत किया जाएगा। साथ ही इसमें प्रकाश एवं श्राव्य माध्यमों का यथोचित उपयोग किया जाएगा। इन सब के अलावा श्रमणी उपाश्रय, यात्रीक गृह, भोजन गृह, होमीयोपेथीक औषधालय, अन्नदानक्षेत्र आदि का भी आयोजन किया गया
मानवजीवन को ज्योतिर्मय बनाने के अनेक कार्यों में गतिशील आपकी अपनी ही इस संस्था की प्रवृत्तियों में आप भी तन मन धन से सहयोगी बन सकते हैं। इस पंजीकृत संस्था (A/२६५९) को आयकर धारा ८०-G के तहत कर मुक्ति मिली
श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र मुख्य कार्यालय :
संस्था का पता: C/o. हेमन्त ब्रदर्स
कोबा, सुपर मार्केट, आश्रम रोड,
जि. गांधीनगर - ३८२००९, अहमदाबाद - ३८०००९
गुजरात, भारत
For Private And Personal Use Only