________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
श्री अरुणोदय फाउन्डेशन -
एक परिचय इतिहास की कुछ कड़ियाँ : जैन साहित्य व संस्कृति के प्रचार-प्रसार, साधर्मिक बंधुओं की गुप्त रुप से भक्ति, जन सेवा आदि अनेक भावनाओं को मूर्तिमन्त करने की तीव्र इइच्छा से कुछ उत्साही सज्जनों द्वारा 'श्री अरुणोदय फाउन्डेशन' नामक संस्था की स्थापना आज से करीबन ९ साल पूर्व (दिनांक १६-१-८१ के दिन) गुजरात के प्रमुख औद्योगिक शहर अहमदाबाद में गुजरात राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय श्री चीमनभाई पटेल के कर कमलों से की गई, जिसे शासन प्रभावक आचार्य श्री पद्मसागर सूरीश्वरजी महाराज का आशीर्वाद तथा उनके विद्वान शिष्य ज्योतिषज्ञाता मुनिराज श्री अरुणोदयसागरजी म.सा. की प्रेरणा भी प्राप्त हुई।। ___ संस्था की मुख्य गति-विधियाँ : अपने ओजस्वी प्रवचनों के माध्यम से जिन्होंने जन-मानस पर अमिट छाप छोडी है ऐसे प्रसिद्ध प्रवचनकार आचार्यदेव श्री पद्मसागर सूरीश्वरजी म.सा. के प्रवचनांशों को पुस्तक रुप में समय-समय पर प्रकाशित करना। __सात्विक/सदाचार/संयम आदि सुसंस्कारों की जड़ों
को ठोस बनाने वाले प्रेरणादायी लेखों को संकलित कर 'कोबा' पत्रिका के रुप में प्रकाशित करना।
__और एक जैन समाज का अपने आप में अकेला-अनुठा प्रकाशन :
जब से श्री महेन्द्र जैन पंचांग का प्रकाशन बंद हुआ तब से ‘पंचांग' के क्षेत्र में भिन्न-भिन्न अनेक महानुभावों/महापुरुषों ने इस क्षति को पूर्ण करने के
For Private And Personal Use Only