Book Title: Samvada Ki Khoj
Author(s): Padmasagarsuri
Publisher: Arunoday Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 128
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org ८४. प्रमाद जीवन में जो प्रमाद है, वही हिंसा का कारण है । जो आदमी अप्रमत्त है, जागृत है, वह कभी हिंसा नहीं करता । अनजाने में हिंसा हो भी जाय तो उसका भी उसे पारावार दुःख होता है । Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir भगवान महावीर गौतम स्वामी को बार बार कहते हैं, "गौतम ! तू एक क्षण का भी प्रमाद मत कर ।" प्रमादरूपी नशा अपनी आत्मा का एवं हमारे समागम में आनेवालों का नाश करता है । जगत के पापों की, शुरूआत प्रमाद से होती है । धर्म करनेवाली आत्मा के लिए जागृति नितांत आवश्यक है । हम पाँच तिथियों में हरी सब्जी नहीं खाते हैं, इसलिए हम हिंसा नहीं करते हैं ऐसा नहीं समझना चाहिए । हिंसा बाहर की स्थूल वस्तु है, प्रमाद आत्मा की वस्तु है । प्रमाद होता है तभी हिंसा होती है । ११३ For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139