Book Title: Samvada Ki Khoj
Author(s): Padmasagarsuri
Publisher: Arunoday Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 130
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र एक परिचय जिनबिम्व एवं जिनागम की आराधना के समन्वय को साधता हुआ श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र भारत देश के गुजरात राज्य में अहमदाबाद एवं गांधीनगर के बीच आकार ग्रहण कर रहा है । परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्यदेव श्रीमत् कैलाससागरसूरीश्वरजी के पावन आशीर्वाद एवं परम पूज्य आचार्यदेव श्रीमत् कल्याणसागरसूरीश्वरजी के शिष्य प्रवर आचार्यदेव श्रीमत् पद्मसागर सूरीश्वरजी की प्रेरणा एवं मार्ग दर्शन से यह संस्था निरंतर प्रगति कर रही है । संस्था के आयोजन महावीरालय : हृदय में अलौकिक धर्मोल्लास जगानेवाला अतिभव्य जिन प्रासाद यहाँ आकार ग्रहण कर चुका है। तीन-तीन गगनचुंबी शिखरों से सुशोभित इस अनोखे जिनालय में चरमतीर्थपति भगवान श्रीमहावीर स्वामी मूलनायक के रूप में प्रतिष्ठित है । इस जिनमंदिर की रचना में ऐसी खूबी रखी गई है कि आचार्य देव श्रीकैलाससागरसूरीश्वरजी के कालधर्मदिन, २२ मई को हर वर्ष उनके अग्निसंस्कार के समय (दोपहर २-०७ बजे) तीन मिनट के लिए भगवान महावीरस्वामी का तिलक सूर्य किरणों से देदिप्यमान हो जाता है । For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139