________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
११ परंपरा लाता है जबकि सत्य अमरता प्रदान करता है ।
आज तक हमारा जनाजा निकला पर सत्य पाकर हम मृत्यु का जनाजा निकलवायेंगे ।
यदि मृत्यु को मारना है तो धर्मशास्त्र अति आवश्यक है । धमौषधि से ही मृत्युरूपी दर्द का निदान हो सकता है ।
हम जब-जब यह सोचते हैं कि हम युवान हैं, तब-तब वास्तव में हम पल-पल बूढ़े होते जा रहे होते हैं ।
हमारा यह सोचना गलत है कि जीवन लम्बा है, ' क्योंकि मृत्यु प्रतिक्षण हमारी ओर बढ़ती जा रही है ।
धार्मिक वृत्ति के परिणाम- स्वरूप यदि जीवन में अभयता प्रवेश करे तो हम बेधड़क कह सकेंगे कि हम अमर हैं ।
MAC
६४
For Private And Personal Use Only