Book Title: Samvada Ki Khoj
Author(s): Padmasagarsuri
Publisher: Arunoday Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 113
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir उनका रक्त दूध में परिवर्तित क्यों न हो ? भगवान ने मधुर वाणी में कहा, “ चंडकौशिक ! तू अब समझ, चेतन ! अब समझ !” चिंतन, मनन और ध्यान से निःसृत शब्द सबकुछ बदल सकते हैं । भगवान की वाणी सर्प के हृदय में सीधी उतर गई । उसके भाव परिवर्तित हो गये और जातिस्मरण ज्ञान पैदा होते ही वह अपना मस्तक भगवान् के चरणों में नवा कर पड़ा रहा । आखिर इस पश्चात्ताप तथा सहनशीलता के कारण उसे स्वर्ग प्राप्त हुआ । 'योग' मन की तालीम है । वचन और काया को चलाने वाला मन है । मन की भाप के द्वारा ही जीवन का एंजिन चलता है । अस्थिर मन सिद्धि प्राप्त नहीं कर सकता । मनुष्य का मन जब परमात्मा में एकाग्र हो जाता है, तब पापों का पुंज भी थोड़े ही समय में नष्ट हो जाता है । योग पाप का नाश करता है । योग द्वारा आत्मध्यान से आत्मा में प्रकट हुई अग्नि सभी कर्मों को जला डालती है । योग से वर्तमान जीवन को भी परिवर्तित कर दिया जाता है । उससे आधि-व्याधि दूर हो जाती है । योग पारसमणि है । ९८ For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139