________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१ प्रकाश लेकर आओगे।
___ एक विद्वान् एक संत के पास गया । विद्वान् के मन में अहम् था । वह सोचता था कि मैं सब कुछ जानता हूँ । वह संत से कहने लगा कि मैं (M. A. B. ED.) हूँ । मैंने (PhD.) की है । मैं आत्मा के बारे में कुछ जानना चाहता हूँ । जब तक मन में अहम् बैठा हो तब तक जानकारी कैसे प्राप्त होगी ?
संत ने विद्वान् को कप और रकाबी दी और कॉफी बनाकर लाया । कॉफी को वह कप में डालता गया । कप भर गया .... रकाबी भी भर गई, फिर भी वह कॉफी डालता ही रहा । यहाँ तक कि कॉफी उभर कर नीचे गिरने लगी । विद्वान् के शर्ट
और.....पायजामें पर भी कॉफी गिर गयी । इसपर विद्वान ने संत से कहा कि-"यह आप क्या कर रहे हैं ? मेरे कपड़े सब खराब हो गए ।”
संत ने विद्वान् से कहा- “यह आपके सवाल का जवाब है । तब उसने संत से कहा - " आपकी बात मैं समझ नहीं पाया, आप ही कुछ बताइए ।
संत ने कहा- भरे हुए कप में कॉफी डालने से कुछ फायदा नहीं । जैसे भरे कप ।
६२
For Private And Personal Use Only