________________
सः समासः ॥ ८ ॥
समास 'स' संज्ञावाला होता है || ८ ॥
आदिः खुः ॥ ९ ॥
( शब्द में ) आदि ( प्रथम ) रहनेवाला वर्ण खु-संज्ञक होता.
है ॥ ९ ॥
त्रिविक्रम - प्राकृत व्याकरण
गो गणपरः ॥ १० ॥
( इस सूत्र में १.१.९ से ) आदिः पद ( अध्याहृत ) है ।' ( शब्दों के ) गणों में प्रधान होनेवाला जो शब्द आदि होता है, वह ग-संज्ञक होता है । उदा०-गुणादिः, इत्यादिमें ' गुणग ' इत्यादि शब्द ( उपयोग में लाये जाएंगे ) ॥ १० ॥
द्वितीयः ः फुः ॥ ११ ॥
शब्दका द्वितीय वर्ण फु-संज्ञक होता है ॥ ११ ॥
संयुक्तं स्तु ॥ १२ ॥
जो व्यंजनसे युक्त अर्थात् संयुक्त है, उसको स्तु ऐसी संज्ञा होती है ॥ १२ ॥
तु विकल्पे ॥ १३ ॥
विकल्प अथवा विभाषा दिखानेके लिए, तु' शब्दभी उपयोग में लाया गया है ॥ १३ ॥ प्रायो लिति न विकल्पः ॥ १४ ॥
कुछ कार्योंके लिए जो (वर्ण) सूत्रमें कहा जाता है, ( परंतु ) प्रयोग में मात्र (उपयोग में लाया हुआ ) दिखाई नहीं देता, वह इत् (वर्ण है) । उसीकोही अन्य व्याकरणोंमें अनुबंध यह संज्ञा है । (सूत्रमेंसे) लित् यानी जिसमें लकार इत् है, ऐसा । लित् का कार्य होते ( समय ) प्रायः विकल्प नहीं होता ॥ १४ ॥
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
वा शब्द के समान
www.jainelibrary.org