________________
९०
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
नेमीचन्द जैन सुपुत्र काशीराम जैन, नगला शिकन्दर (आगरा )
इस परिवार में छ पुरुष वर्ग में तथा सात स्त्री वर्ग में कुल तेरह सदस्य हैं। तीन लड़के तथा चार लड़की अविवाहित हैं और शिक्षा प्राप्त कर रहे है । परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और व्यापार व्यवसाय करते है । राजकुमार जैन सुपुत्र रामप्रसाद जैन, नगला शिकन्दर (आगरा)
इस परिवार में सात पुरुष वर्ग में तथा आठ स्त्री वर्ग में कुल पन्द्रह सदस्य हैं। चार लड़के तथा सात लड़की अविवाहित हैं तथा प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ते है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और व्यापार करते हैं ।
लालाराम जैन सुपुत्र तोताराम जैन, नगला शिकन्दर (आगरा )
इस परिवार में यह सज्जन स्वयं ही है और दुकानदारी करते हैं । गाँव-नारखी (आगरा)
बद्रीप्रसाद जैन सुपुत्र मुन्नीलाल जैन, नारखी (आगरा)
मटरूमल
इस परिवार में छ पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल दस सदस्य हैं । तीन लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और लेन देन का कार्य करते है। मूल निवासी राजमल के है ।
जैन सुपुत्र वद्रीप्रसाद जैन, नारखी (आगरा )
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और दुकानदारी करते है। मूल निवासी नारखी के ही है।
वंशीधर जैन सुपुत्र मुन्नीलाल जैन, नारखी (आगरा)
इस परिवार में सात पुरुष वर्ग में तथा सात स्त्री वर्ग में कुल चौदह सदस्य है। दो लड़के तथा पाँच लड़की अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ रहे है। परिवार प्रमुख साधारणं शिक्षित है और दुकानदारी करते हैं। मूल निवासी राजमल के है ।
सुखनन्दनलाल जैन सुपुत्र सेतीलाल जैन, नारखी (आगरा )
इस परिवार में छ पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल दस सदस्य हैं। चार लड़के अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ते हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और दुकानदारी करते है। मूल निवासी नारखी ही है।
शाहकुमार जैन सुपुत्र करनसिंह जैन, नारखी (आगरा)
इस परिवार में आठ पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल ग्यारह सदस्य है । तीन लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक शिक्षा प्राप्त