________________
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख मिडिल तक शिक्षित हैं तथा किराना
की दुकान करते हैं । मूल निवासी सारंगपुर के ही हैं। सूरजमल जैन सुपुत्र छोगमल जैन, सारंगपुर (राजगढ़)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। दो लड़के अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं तथा सर्विस करते हैं । मूल निवासी सारंगपुर के ही हैं।
जिला-रायचूर
गाँव-मुनीरावाद यशोधर जैन सुपुत्र वंशीधर जैन, मुनीराबाद (रायचूर)
इस परिवार में एक पुरुप वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य हैं। दो लड़की वाल्यावस्था में हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और सर्विस करते हैं। मूल निवासी घेरनी के हैं।
जिला-रायसन
गाँव-रायसेन लाभमल जैन सुपुत्र हेमराज जैन, रायसैन (रायसैन)
इस परिवार में यह सज्जन और इनकी श्रीमतीजी केवल दो ही सदस्य है। परिवार प्रमुख चारह कक्षा तक शिक्षित हैं तथा स्टेट बैंक आफ इण्डिया में सर्विस करते हैं। मूल निवासी जामनेन के हैं।
जिला-सीहोर
गाँव-आरिया छगनलाल जैन सुपुत्र शादीलाल जैन, आरिया (सीहोर)
इस परिवार में तीन पुरुप वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य है। दो लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं तथा किराना का
व्यापार करते हैं। मूल निवासी आरिया के ही है। प्यारेलाल जैन सुपुत्र हजारीलाल जैन, आरिया (सीहोर)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा. तीन स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं। एक लड़का तथा दो लड़की अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में