________________
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
भूरामल जैन सुपुत्र गेदालाल जैन, बुधवारा खारीकुण्डी आष्टा ( सीहोर)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा छ स्त्री वर्ग में कुल दस सदस्य हैं। दो लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित हैं और विभिन्न कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और कपड़े की दुकान करते हैं।
मगनलाल जैन सुपुत्र नन्दराम जैन, अलीपुर आष्टा (सीहोर)
इस परिवार में नौ पुरुष वर्ग में तथा आठ स्त्री वर्ग में कुल सत्रह सदस्य है । चार लड़के तथा तीन लड़को अविवाहित हैं और विभिन्न कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख गल्लेका व्यापार करते हैं। मूल निवासी आष्टा के हैं ।
मन्नुमल जैन सुपुत्र चुन्नीलाल जैन, बड़ाबाजार क्लोथ मर्चेन्ट्स आष्टा ( सीहोर)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य है । दो लड़के तथा एक लड़की अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और कपड़े की दुकान करते हैं। मूल निवासी आष्टा के ही हैं।
मन्नूलाल जैन सुपुत्र हीरालाल जैन, अलीपुर आष्टा (सीहोर)
३५१
इस परिवार में यह सज्जन और इनकी माता जी केवल दो ही सदस्य हैं । परिवार प्रमुख सिलाई सैन्टर में कार्य करते है । मूल निवासी आष्टा ही हैं।
मागीलाल जैन सुपुत्र मूलचन्द जैन, बुधवारा आष्टा (सीहोर)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग मे कुल चार सदस्य है । एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित है और शिशु अवस्था में हैं । परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और गल्ले का व्यवसाय करते है । मूल निवासी तलैन के है
मानमल जैन सुपुत्र गोपालमल जैन, बुधवारा खारीकुण्डी आष्टा ( सीहोर)
इस परिवार में एक पुरुष वर्ग मे तथा दो स्त्री वर्ग में कुल तीन सदस्य हैं। एक लड़की अविवाहित है और प्राथमिक कक्षा में शिक्षा प्राप्त कर रही है । परिवार प्रमुख कार्य करते हैं। मूल निवासी आष्टा के ही हैं ।
मिट्ठूलाल जैन सुपुत्र गेंदालाल जैन, बुधवारा खारीकुण्डी आष्टा ( सीहोर)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग मे कुल पाँच सदस्य हैं। एक लड़का तथा दो लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख कपड़े की दुकान करते है। मूल निवासी आष्टा के ही हैं।