________________
૧૮૪
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
प्रभाकर कवड़े जैन सुपुत्र अंतोजी कवड़े जैन, किराना का दुकान यसकैसी वर्धा (वर्धा) इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल दो सदस्य हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और मोटर वर्कशाप है ।
बवन जैन कवड़े सुपुत्र अंतोष कवड़े जैन, यसकेसी वर्धा (वर्धा)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा चार बी वग में कुल छ सदस्य हैं। एक लड़का तथा तीन लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं ।
वावा जैन सुपुत्र अंतोष जैन, यसकेसी वर्धा (वर्धा)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में कुल आठ सदस्य हैं। दो लड़के तथा चार लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख १० वीं कक्षा तक शिक्षित हैं।
पानांचन्द जैन सुपुत्र गुलावसाव रोड़े जैन, रामनगर वर्धा (वर्धा)
इस परिवार में आठ पुरुष वर्ग में तथा छ स्त्री वर्ग में कुल चौदह सदस्य हैं। छ लड़के तथा चार लड़की अविवाहित हैं और विभिन्न कक्षाओं में शिक्षाप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख वी० ए० तक शिक्षित हैं और सर्विस करते हैं। मूल निवासी वर्धा के हैं।
पासोवाजी चतुर जैन सुपुत्र मनाजी चतुर जैन, वार्ड नं० ७ वर्धा (वर्धा)
इस परिवार में सात पुरुष वर्ग में तथा चार बी वर्ग में कुल ग्यारह सदस्य हैं । चार लड़के अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और सर्विस करते हैं। मूल निवासी वर्धा के हैं ।
ववनराव दाणी जैन सुपुत्र अण्णाजी दाणी जैन, वार्ड नं० ८ वर्धा (वर्धा)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख सर्विस करते हैं। मूल निवासी वर्षा के ही हैं ।
बापूराव चतुर जैन सुपुत्र यादवराव चतुर जैन, वार्ड नं० ९ वर्धा (वर्धा)
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा दस स्त्री वर्गों में कुल पन्द्रह सदस्य हैं। दो लड़के तथा सात लड़की अविवाहित हैं और विभिन्न कलाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख तम्बाकू की दुकान करते हैं। मूल निवासी वर्धा के ही हैं ।
बाबूराव रोड़े जैन सुपुत्र गुणधर रोड़े जैन, वार्ड नं०-१० राजकसा रोड़ वर्षा (वर्धा) इस परिवार में यह सज्जन और इनकी धर्मपत्नी दो ही सदस्य हैं। परिवार प्रमुख व्यापार एवं कृषिकार्य करते हैं। मूल निवासी वर्धा के ही