________________
श्री पद्मावती पुरखाल जैन डायरेक्टरी ' । हैं। पाँच लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं और विभिन्न कक्षाओं में
शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं तथा किराना
का व्यापार करते हैं । मूल निवासी इच्छावर के ही हैं। मिश्रीलाल जैन सुपुत्र मूलचन्द जैन, इच्छावर (सीहोर)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा सात स्त्री वर्ग में कुल ग्यारह सदस्य हैं। तीन लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा
प्राप्त कर रही है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं तथा किराना का है ,
.न्यापार करते हैं । मूल निवासी इच्छावर के हैं। मिश्रीलाल जैन सुपुत्र सरदारमल जैन, इच्छावर (सीहोर)
इस परिवार में दो पुरुप वर्ग में तथा दो बी वर्ग में कुल चार सदस्य
है । मूल निवासी मगरदा के हैं। मेघराज जैन सुपुत्र सरदारमल जैन, इच्छावर (सीहोर)
इस परिवार मे दो पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल तीन सदस्य हैं। एक लड़का अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहा है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और किराना का व्यापार
करते हैं । मूल निवासी इच्छावर के ही हैं। रखबलाल जैन सुपुत्र मन्नूलाल जैन, इच्छावर (सीहोर)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। तीन लड़के अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं तथा पापड़ आदि का व्यापार
करते हैं । मूल निवासी इच्छावर के हैं। रेशमवाई जैन सुपुत्री मन्नूलाल जैन, इच्छावर (सीहोर)
इस परिवार में यह देवी और इनके भ्राता केवल दो ही सदस्य है। परिवार प्रमुख साहित्य विशारद तक शिक्षित हैं और अध्यापन का कार्य करती
हैं। यह परिवार मूल निवासी इच्छावर का ही है। सेजमल जैन सुपुत्र नन्दराम जैन, इच्छापर (सीहोर)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा दो श्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य
हैं। दो लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं और विभिन्न कक्षाओं में 1. " 'शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं तथा सर्राफा
और वन का व्यवसाय करते हैं। मूल निवासी इच्छावर के हैं।