________________
३५६
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरो
एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और सर्विस करते हैं। मूल निवासी लसूरियापार के हैं।
गाँव-इच्छावर (सीहोर)
अमृतलाल जैन सुपुत्र शादीलाल जैन, इच्छावर ( सीहोर)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। दो लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख सातवीं कक्षा तक शिक्षित हैं और स्वतन्त्र व्यापार व्यवसाय करते हैं। मूल निवासी इच्छावर के ही हैं। छगनलाल जैन सुपुत्र लखमीचन्द जैन, इच्छावर ( सीहोर)
इस परिवार में आठ पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल नौ सदस्य हैं। छ लड़के अविवाहित हैं और विभिन्न कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख किराना का व्यापार करते हैं। मूल निवासी इच्छावर ही हैं।
छोगमल जैन सुपुत्र भूरालाल जैन, इच्छावर ( सीहोर )
इस परिवार में सात पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल दस सदस्य हैं। तीन लड़के अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है तथा किराना का व्यापार करते हैं । मूल निवासी इच्छावर के ही हैं।
देवंचन्द जैन सुपुत्र परसराम जैन, इच्छावरं ( सोहोर )
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। एक लड़का तथा दो लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है तथा किराना का व्यापार करते हैं । मूल निवासी इच्छावर के ही है ।
चाबूलाल जैन सुपुत्र हजारीलाल जैन, इच्छावर ( सीहोर )
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य हैं। परिवार प्रमुख मिडिल तक शिक्षित है तथा सर्विस करते हैं। मूल निवासी इच्छावर के हो हैं ।
बेनीबाई जैन धर्मपत्नी भवानीराम जैन, इच्छावर (सीहोर)
इस परिवार में यह महिला अकेली हैं तथा कार्य कर जीवन-यापन करती हैं ।
भानमल जैन सुपुत्र मूलचन्द जैन, इच्छावर ( सीहोर) 17
इस परिवार में आठ पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में कुछ तेरह सदस्य