________________
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
૮૨
और दो दसवीं में हैं। परिवार प्रमुख की शिक्षा आठवें तक की है और पेशा व्यापार का है ।
रानीदेवी जैन धर्मपत्नी नेमीचन्द जैन, पुराना बाजार एटा (एटा)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य हैं। लड़के अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और व्यापार बिसातखाने का है। रामचन्द जैन सुपुत्र जयकुमार जैन, मैनगंज एटा (एटा )
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य हैं। एक लड़का अविवाहित है । शिक्षा हिन्दी और व्यापार साइकिल मरम्मत का है।
रामप्रसाद जैन सुपुत्र खूवचन्द जैन, मुहल्ला सरावगियान एटा (एटा)
इस परिवार मे दो पुरुष वर्ग मे तथा एक स्त्री वर्ग में कुल तीन सदस्य हैं। शिक्षा हिन्दी और व्यापार कपड़े का है।
रामस्वरूप जैन सुपुत्र बाबूराम जैन, कैलाशगंज एटा (एटा)
इस परिवार में नौ पुरुष वर्ग में तथा इस स्त्री वर्ग में कुल उन्नीस सदस्य हैं। पाँच लड़के तथा छ लड़को अविवाहित है । एक लड़का एम० ए० एल-एल० वो० वकील है और एक रेलवे कन्ट्राक्टर | परिवार प्रमुख हिन्दी जानते हैं और ठेकेदारी का व्यापार करते हैं।
रामस्वरूप जैन सुपुत्र बाबूराम जैन, मुहल्ला कटरा एटा (एटा)
इस परिवार में छ पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल दस सदस्य है । चार लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है ।
रामस्वरूप जैन सुपुत्र फूलचन्द जैन, एटा (एटा)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य हैं। एक लड़का अविवाहित है। शिक्षा हिन्दी और बेकार हैं।
रामस्वरूप जैन सुपुत्र गोपीचन्द जैन, वेरुनगंज एटा (एटा)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल आठ सदस्य हैं। दो लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं । शिक्षा हिन्दी और पेशा किराने का व्यापार है।
रामस्वरूप जैन सुपुत्र श्रीलाल जैन, मैनगंज एटा (एटा )
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा आठ वी वर्ग में कुल वारह सदस्य है । एक लड़का तथा पाँच लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और व्यापार किराने तथा बजाजी का है। मूल निवासी जौधरी के हैं।
लक्ष्मीनारायण जैन सुपुत्र सूरजभान जैन, मैनगंज एटा ( एटा)
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में कुल दस सदस्य हैं।