________________
२५८
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी कपूरचन्द जैन सुपुत्र अमोलकचन्द जैन, शिकोहावाद (मैनपुरी)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य हैं। . एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित हैं। मूल निवासी एत्मादपुर
(आगरा) के हैं। कम्पिलादास जैन सुपुत्र आसाराम जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी)
इस परिवार में ग्यारह पुरुष वर्ग में तथा आठ बी वर्ग में कुल उन्नीस सदस्य हैं । सात लड़के तथा पाँच लड़की अविवाहित है। पुत्र नेमीचन्द एम० ए० एल० एल० वी० एडवोकेट हैं, पुत्रवधू किरणकुमारी इण्टर, पुत्र मानिकचन्द्र एम० ए० वी० टी०, पुत्र वीरकुमार इण्टर, पोत्री-सरोजकुमारी हाईस्कूल है। अन्य लड़के लड़की विभिन्न कक्षाओं में पढ़ रहे हैं। परिवार प्रमुख प्राइमरी
कक्षा पास है और कृषिकार्य तथा व्यापार करते हैं। किशोरीलाल जैन सुपुत्र हुंडीलाल जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग मे तथा पाँच स्त्री वर्ग में कुल आठ सदस्य हैं। दो लड़के तथा चार लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा
व्यापार वूरावताशा का है । मूल निवासी एत्मादपुर के हैं। कुँवरप्रसाद जैन सुपुत्र वावुराम जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में क्या दो खी वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। एक लड़की अविवाहित है। शिक्षा हिन्दी और व्यापार परचून का है। मूल
निवासी स्थानीय है। गौरीशंकर जैन सुपुत्र विहारीलाल जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग मे कुल छ सदस्य है। एक लड़का अविवाहित है ।भाई रमेशचन्द्र इन्टर में है। शिक्षा हिन्दी और
पेशा चाटका व्यापार है । मूल निवासी आलमपुर (आगरा) के हैं। पं० चन्द्रसेन जैन शास्त्री सुपुत्र बुद्धसेन जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी)
इस परिवार में छ पुरुष वर्ग में तथा दो बी वर्ग में कुल आठ सदत्व है। पाँच लड़के तथा एक लड़की अविवाहित है। शिक्षा हिन्दी है। परिवार प्रमुख
स्वयं शास्त्री हैं और अध्यापन का कार्य करते हैं। मूल निवासी कोटलाके हैं। छैलविहारी जैन सुपुत्र चुन्नीलाल जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी) ।
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा साव श्री वर्ग मे कुल बारह सदस्य हैं। एक लड़का तथा तीन लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा मिठाई की दुकान हैं । मूल निवासी स्थानीय है।